The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

क्लीन स्वीप वाली जीत के बाद भी क्यों खुश नहीं दिखे राहुल द्रविड़?

मैच के बाद द्रविड़ ने किस युवा की तारीफ की..

post-main-image
राहुल द्रविड़ और टीम इंडिया के खिलाड़ी ( फोटो क्रेडिट : AP)
तीसरे और आख़िरी T20I मैच में टीम इंडिया (Team India) ने लगातार तीसरी बार न्यूज़ीलैंड के हराकर जीत हासिल कर ली है. कोलकाता के ईडन गार्डन में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 73 रन से हराया. और T20 सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया. टीम इंडिया की इस जीत के सबसे बड़े हीरो कप्तान रोहित शर्मा और अक्षर पटेल रहे. रोहित ने 31 गेंद में 56 रन की पारी खेली. जबकि अक्षर पटेल ने महज नौ रन देकर तीन विकेट झटके. इस शानदार गेंदबाज़ी प्रदर्शन के बाद अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. जबकि रोहित प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए. भारतीय टीम कोई मैच नहीं हारी, इतना बढ़िया खेल दिखाया लेकिन फिर भी टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ज्यादा खुश नहीं दिखे. द्रविड़ ने मैच के बाद कहा कि हमने एक थकी हुई न्यूज़ीलैंड टीम को हराया है. इसलिए पांव ज़मीन पर रखने की ज़रूरत है. गौरतलब है कि न्यूज़ीलैंड टीम ने T20I विश्वकप में फाइनल तक का सफर तय किया था. खिताबी मुकाबले में केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूज़ीलैंड टीम को ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से हराया. फाइनल मुकाबला रविवार, 14 नवंबर को खेला गया था. इसके तीन दिन बाद यानी कि 17 नवंबर को न्यूज़ीलैंड ने भारत के साथ पहला T20I मुकाबला खेला. ज़ाहिर है कि खिलाड़ियों को बिल्कुल भी आराम करने का मौका नहीं मिला. T20I सीरीज जीत के बाद राहुल द्रविड़ ने कहा,
'यह वास्तव में बहुत अच्छी सीरीज जीत रही. हर खिलाड़ी ने सीरीज़ की शुरुआत से ही अच्छा प्रदर्शन किया. और शानदार शुरुआत करके अच्छा लग रहा है. लेकिन हम थोड़े रियलिस्टिक भी हैं. हमें अपने पांव जमीन पर रखने की ज़रूरत है. न्यूजीलैंड के लिये T20I विश्व कप फाइनल के बाद छह दिन के अंतराल में तीन मैच खेलना आसान नहीं था. हालांकि सीरीज़ के नज़रिये से हमें सीख लेकर आगे बढ़ना होगा. अगले दस महीनों में लंबा सफ़र तय करना है. और इस दौरान काफी उतार-चढ़ाव भी देखने को मिलेंगे.'
बता दें कि किवी टीम के खिलाफ़ T20I सीरीज में वेंकटेश अय्यर और हर्षल पटेल को डेब्यू करने का मौका मिला है. और दोनों खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाया है. वहीं बाकी खिलाड़ियों ने भी एकजुट होकर बढ़िया प्रदर्शन किया है. युवाओं के प्रदर्शन पर राहुल द्रविड़ ने कहा,
'यह देखकर वास्तव में अच्छा लगा कि कुछ युवा खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. हमने उन खिलाड़ियों को मौका दिया जिन्होंने पिछले कुछ महीनों में अधिक क्रिकेट नहीं खेला था. हमारे पास अच्छे विकल्प हैं. जैसे ही कुछ खिलाड़ी वापस लौटेंगे. हमारी टीम और भी ज्यादा मजबूत दिखेगी. अगले विश्वकप तक काफी मैच खेले जाने हैं. हर खिलाड़ी को बराबर मौका भी देना है. आगे टेस्ट सीरीज है और T20 टीम से तीन से चार खिलाड़ी ऐसे हैं जो टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं.'
बता दें कि भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच अब दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. 25 नवंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दोनों टीमें पहले टेस्ट में भिड़ेंगी. विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. जबकि दूसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े में खेला जाएगा. और इस मैच में कैप्टन कोहली खेलते हुए दिखेंगे.