The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

विराट नहीं खेल रहे तो रोहित-गप्टिल ने उठा लिया फायदा!

गप्टिल तो रोहित से भी आगे निकले.

post-main-image
विराट कोहली, रोहित शर्मा और मार्टिल गप्टिल. फोटो: AP
रांची के क्रिकेट मैदान पर भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए दूसरे T20 को जीत भारत ने सीरीज़ जीत ली है. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज़ खेली जा रही है. जिसका आखिरी मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. लेकिन तीसरे मैच से पहले बात दूसरे T20 की. जिसमें कप्तान विराट कोहली के रिकॉर्ड्स निशाने पर रहे. एक तरफ भारतीय टीम के T20 कप्तान रोहित शर्मा ने विराट के रिकॉर्ड की बराबरी की. वहीं दूसरी तरफ किवी ओपनर मार्टिन गप्टिल ने विराट का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. विराट की बराबरी पर रोहित: रांची में न्यूज़ीलैंड से मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने एक शानदार अर्धशतक लगाया. इसके साथ ही उनके नाम T20 इंटरनेशनल में कुल 29 अर्धशतक हो गए हैं. इसका मतलब हुआ कि रोहित ने T20I में अर्धशतकों के मामले में विराट की बराबरी कर ली है. विराट कोहली के नाम भी T20I में कुल 29 अर्धशतक हैं. हालांकि विराट इस सीरीज़ में तो रोहित से आगे नहीं निकल पाएंगे. क्योंकि उन्हें इस सीरीज़ में आराम दिया गया है. T20I के शिखर पर गप्टिल: मार्टिन गप्टिल ने भारत के खिलाफ रांची में जैसे ही 11 रन बनाए. उनके T20I में सबसे अधिक रन हो गए हैं. गप्टिल ने विराट कोहली को पीछे छोड़ा. जिनके नाम T20I में कुल 3227 रन हैं. गप्टिल ने इस रिकॉर्ड के साथ ही कुल 3248 रन बना लिए हैं और वो T20I में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी भारतीय ही हैं. रोहित शर्मा इस लिस्ट में भी मौजूद हैं. उनके नाम T20I में कुल 3141 रन हैं. इस मैच में रोहित शर्मा ने एक बार फिर से टॉस जीतकर न्यूज़ीलैंड को बैटिंग के लिए बुलाया था. किवी टीम जैसे ही बैटिंग के लिए उतरी मार्टिन गप्टिल ने ये माइलस्टोन छू लिया. गप्टिल ने मैच में 15 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली. उनके अलावा डैरिल मिचेल ने 31, मार्क चैपमेन ने 21 और ग्लेन फिलिप्स ने 34 रनों का योगदान दिया. जिसकी मदद से न्यूज़ीलैंड की टीम ने मैच में बोर्ड पर 153 रन लगाए. हालांकि ये स्कोर किसी भी वक्त भारतीय टीम के लिए मुश्किल नहीं रहा. कप्तान रोहित शर्मा ने केएल राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 117 रन जोड़ दिए. केएल राहुल ने महज़ 49 गेंदों पर 65. वहीं रोहित शर्मा ने 36 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली. जिसकी मदद से भारत ने मैच को सात विकेट से जीत लिया. सीरीज़ का तीसरा आखिरी T20 मैच कोलकाता में खेला जाएगा. जहां पर टीम इंडिया क्लीनस्वीप और किवी टीम कम से कम एक मैच जीतने की तरफ देखेगी.