The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम के असिस्टेंट कोच पर लगा अनुचित व्यवहार का आरोप

अंडर-17 वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही है फुटबॉल टीम.

post-main-image
U17 महिला टीम फिलहाल नॉर्वे में है (Symbolic Image)

भारतीय खेल जगत में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. खासकर महिला एथलीट्स के साथ. पहले एक साइकलिस्ट, फिर एक सेलर ने कोच पर अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया. अब आगामी FIFA अंडर-17 वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही फुटबॉल टीम के असिस्टेंट कोच पर भी अनुचित व्यवहार का आरोप लगा है.

The Away End में छपी ख़बर के मुताबिक इस घटना के बाद असिस्टेंट कोच एलेक्स एम्ब्रोस को सस्पेंड कर दिया गया है. भारतीय महिला अंडर-17 टीम फिलहाल नॉर्वे में आगामी FIFA अंडर-17 वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही है. जहां टीम इस समय WU-16 नॉर्डिक ओपन टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए कैंप कर रही है. इस घटना के सामने आने के बाद AIFF ने कोच एलेक्स एम्ब्रोस को नॉर्वे से भारत वापस लौटने का आदेश दिया है.

AIFF ने जारी किया बयान

इस घटना के बाद ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने एक बयान जारी कर कहा कि फेडरेशन ने आगे की जांच होने तक संबंधित व्यक्ति को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है. AIFF ने कहा,

‘यूरोप के दौरे पर गई U-17 महिला टीम में अनुचित व्यवहार की एक घटना की सूचना मिली है. AIFF अनुशासनहीनता पर जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करता है. शुरुआती कार्रवाई के तौर पर, फेडरेशन ने आगे की जांच होने तक संबंधित व्यक्ति को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है. AIFF ने संबंधित व्यक्ति को टीम के साथ सभी संपर्क बंद करने का आदेश दिया है. साथ ही तुरंत भारत लौटने. और आगे की जांच के लिए उपस्थित रहने के लिए कहा है.’

AIFF ने नहीं लिया नाम

AIFF ने हालांकि अपने बयान में एम्ब्रोस का नाम नहीं लिया. लेकिन SPORTSTAR में छपी ख़बर के मुताबिक एक AIFF ऑफिशल ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर एलेक्स एम्ब्रोस के नाम की पुष्टि की है. उन्होंने कहा,

‘भारतीय टीम के एक खिलाड़ी द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए अनुचित व्यवहार के आरोपों के बाद एम्ब्रोस भारत लौट आएंगे.’

इस साल होगा U17 विश्व कप

इस साल अक्टूबर से भारत में खेले जाने वाले विश्व कप से पहले भारतीय अंडर-17 महिला टीम स्वीडिश मुख्य कोच थॉमस डेनरबी की देखरेख में यूरोप का दौरा कर रही है. WU-16 नॉर्डिक ओपन टूर्नामेंट का आयोजन 1 जुलाई से 7 तक होगा. जिसमें भारतीय टीम पहली बार हिस्सा ले रही है.