The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

पाकिस्तान को 4-3 से हराकर इंडिया ने जीता हॉकी का ब्रॉन्ज़

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में नंबर तीन पर रहा भारत.

post-main-image
भारतीय मेंस हॉकी टीम (पीटीआई)
भारतीय मेंस हॉकी टीम ने एक बार फिर कमाल कर दिया है. बांग्लादेश में खेली गई एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हराकर ब्रॉन्ज़ मेडल पर कब्जा कर लिया है. इस बेहद कड़े मुक़ाबले में भारत ने पाकिस्तान को 4-3 से मात दी. भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह, आकाशदीप सिंह, सुमित और वरुण कुमार ने गोल किए. वहीं पाकिस्तान के लिए अफ़राज़, अब्दुल राणा और मोईन शकील ने गोल दागे. ढाका में हुए इस रोमांचक ब्रॉन्ज़ मेडल मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन देखने लायक था. मैच के अधिकांश समय तक भारतीय टीम ने पाकिस्तान को बैकफुट पर रखा. लेकिन मैच के बीच का एक लम्हा ऐसा भी रह जहां पाकिस्तान ने मैच में बढ़त हासिल की, और लगा कि भारतीय टीम इस मैच को हार जाएगी. लेकिन आखिरी क्वॉर्टर में आए वरुण और आकाशदीप के गोल निर्णायक साबित हुए और भारत ने मैच जीत लिया. इससे पहले इस ब्रॉन्ज़ मेडल मैच की शुरुआत भारतीय टीम के लिए बेहद जबरदस्त तरीके से हुई. टीम के पेनल्टी कार्नर स्पेशलिस्ट हरमनप्रीत सिंह ने मैच के दूसरे ही मिनट में मैच का पहला गोल कर भारत को आगे कर दिया. अगले क्वॉर्टर में पाकिस्तान ने वापसी की और हाफ टाइम में जाने से पहले मैच का स्कोर 1-1 कर दिया. दूसरे हाफ की शुरुआत में ही पाकिस्तान ने इंडिया को एक बड़ा झटका दिया. अब्दुल राणा के गोल की बदौलत पाकिस्तान 2-1 से आगे हो गई. पाकिस्तान की टीम एकाएक मैच में हावी दिखने लगी. लेकिन भारत के वरुण कुमार ने एक जबरदस्त पेनल्टी कार्नर के जरिए भारतीय टीम की मैच में वापसी करवाई. मैच के अंतिम क्वॉर्टर में भारतीय टीम एक बार फिर बैकफुट पर नजर आई. सुमित और हार्दिक सिंह येलो कार्ड के चलते कुछ मिनट के लिए मैच से बाहर कर दिए गए. एक बार को लगा कि भारतीय टीम को इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. लेकिन वरुण और आकाशदीप के एक के बाद एक गोल ने भारतीय टीम को मैच 4-2 से आगे कर दिया. पाकिस्तान की टीम ने अंतिम मिनट्स में एक गोल और किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. भारतीय टीम के लिए यह टूर्नामेंट काफी शानदार रहा. टीम को यहां सिर्फ एक मैच में हार का सामना करना पड़ा. सेमीफाइनल में भारतीय टीम को जापान ने 5-3 से हराया था.