The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

बुरी तरह से बंट चुका है इंडियन क्रिकेट टीम का ड्रेसिंग रूम?

कोहली को कप्तानी से भगाया गया?

post-main-image
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ (पीटीआई)
पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने भारतीय क्रिकेट टीम पर एक बड़ा बयान दिया है. शोएब का कहना है कि भारतीय टीम में दरार पड़ चुकी है. और इसे अब हेड कोच राहुल द्रविड़ ही दुरुस्त कर सकते हैं. उनका मानना है कि रवि शास्त्री के कोचिंग और विराट कोहली के कप्तानी से हटने के चलते भारतीय टीम की ये हालत हुई है. शोएब ने तो यहां तक दावा कर दिया कि विराट को कप्तानी छोड़ने के लिए मजबूर किया गया है. और इसके बारे में शोएब को पहले ही जानकारी मिल गई थी. शोएब का दावा है कि भारत में उनके कुछ दोस्त हैं, जिन्होंने उन्हें पहले ही विराट के कप्तानी छोड़ने के बारे में बता दिया था. हालांकि शोएब को इस पर भरोसा नहीं हुआ था. लेकिन जब विराट ने टेस्ट कप्तानी छोड़ी, तो उन्हें समझ आ गया कि भारतीय टीम में काफी मतभेद चल रहे हैं. शोएब का मानना है कि विराट ने अपनी मर्जी से कप्तानी नहीं छोड़ी. लेकिन टीम में माहौल ही ऐसा बना दिया गया कि उन्हें इस्तीफा देना पड़ा. शोएब की मानें तो विराट और रवि शास्त्री के ना होने की वजह से ही भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए उन्होंने कहा,
'मुझे बताया गया था कि विराट कोहली के साथ क्या होने वाला है. मैं उम्मीद कर रहा था कि उन्हें टेस्ट कप्तानी नहीं छोड़नी पड़ेगी. लेकिन फिर बिल्कुल वैसा ही हुआ जैसा मेरे भारतीय दोस्तों ने मुझसे कहा था. रवि शास्त्री ने एक पिता की तरह इस टीम को जोड़े रखा था. लेकिन इन दोनों के मैनेजमेंट से जाने के बाद टीम को भारी हार का सामना करना पड़ा. इसमें एक मतभेद साफ़ दिखाई दे रहा है. और ये बेहद महत्वपूर्ण होगा कि इससे कैसे निपटा जाए. मुझे नहीं लगता कि कोहली अपनी मर्जी से गए हैं. ऐसा माहौल बना दिया गया था कि उन्हें कप्तानी छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा.'
शोएब का मानना है कि भारतीय टीम को अफ्रीका जैसी टीम से नहीं हारना चाहिए था. यह हार सिर्फ और सिर्फ, टीम में चल रहे मतभेदों के चलते मिली है. जिसने भारतीय टीम को अंदर ही अंदर बांट दिया है. शोएब की मानें तो अब अगर भारतीय क्रिकेट को बचाना है तो हेड कोच राहुल द्रविड़ को आगे आना होगा. उन्हें साबित करना होगा कि जो शास्त्री ने अपने कार्यकाल में किया, वे उससे बेहतर करके दिखा सकते हैं. शोएब ने आगे कहा,
'भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी अपमानजनक था. मुझे नहीं लगता उन्हें साउथ अफ्रीका जैसी टीम से हारना चाहिए था. BCCI, मैनेजमेंट, कप्तान और बाकी सभी को फिरसे इकट्ठा होना होगा. और खिलाड़ियों को बताना होगा कि उन्हें देश के लिए खेलना ही होगा. लेकिन ये मसले सुलझाने बेहद जरूरी हैं. अब यहां से अगर भारतीय क्रिकेट को बचाना है. तो कोच राहुल द्रविड़ को साबित करना होगा कि जो रवि शास्त्री ने अपनी कोचिंग में किया, वे उससे बेहतर कर सकते हैं. हार से दरारें पड़ती हैं और टीम में विभाजन फैलता है. उन्हें टीम मीटिंग के दौरान मतभेदों को सुलझाना होगा और आगे का रास्ता सुनिश्चित करना होगा.'
अब देखने लायक बात यह होगी कि टीम मैनेजमेंट और BCCI इन समस्याओं से कैसे निपटते हैं. बता दें कि भारतीय टीम की अगली भिड़ंत वेस्ट इंडीज़ के साथ होने वाली है. वेस्ट इंडीज़ की टीम तीन वनडे और उतने ही T20 मैच खेलने भारत आएगी. यह दौरा 6 फरवरी से शुरू हो रहा है.