The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

केपटाउन में विराट वो कर पाएंगे जो अज़हर, सचिन, द्रविड़ और धोनी से नहीं हुआ?

ये रिकॉर्ड बदला तो अमर हो जाएगी कोहली की टीम.

post-main-image
केपटाउन में इतिहास रचेंगे विराट. फोटो: AP
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 11 जनवरी से तीन मैच की टेस्ट सीरीज़ का तीसरा और आखिरी टेस्ट शुरू होने वाला है. कोच राहुल द्रविड़ के बर्थडे वाले दिन शुरू हो रहा ये टेस्ट केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए केपटाउन में होने वाला सीरीज़ का आखिरी टेस्ट मैच बेहद अहम है. क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम 29 साल के क्रिकेट इतिहास कभी भी साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज़ नहीं जीत पाई है. 2021-2022 में भारतीय टीम सीरीज़ में 1-1 की बराबरी पर है और उसके पास ये मौका आया है कि इस सीरीज़ को जीतकर लौटे. इस आर्टिकल में हम आपको भारत-साउथ अफ्रीका केपटाउन टेस्ट से पहले उठ रहे अहम सवालों के जवाब देंगे. इन सवालों में सिराज की जगह किस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका? केपटाउन का मौसम क्या कहता है? केपटाउन में टीम इंडिया ने अब तक कैसे प्रदर्शन किया है? जैसे सवाल शामिल होंगे. चलिए शुरुआत करते हैं. # Siraj Replacement कप्तान विराट कोहली ने मैच से पहले ही साफ कर दिया है कि मोहम्मद सिराज पूरी तरह फिट नहीं हैं. और वो सीरीज़ के आखिरी टेस्ट में नहीं खेलेंगे. लेकिन सिराज की जगह कौन? ये सबसे बड़ा सवाल है. उमेश यादव और ईशांत शर्मा दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनमें से किसी एक को सिराज की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. ईशांत को केपटाउन टेस्ट में खेलने का बड़ा दावेदार माना जा रहा है. भले ही ईशांत की फॉर्म उनके साथ ना हो लेकिन उनके पास साउथ अफ्रीका में टेस्ट क्रिकेट का अच्छा खासा अनुभव है. ईशांत ने साउथ अफ्रीका में 15 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं बात अगर उमेश यादव की करें तो उनके पास साउथ अफ्रीका में एक भी टेस्ट खेलने का अनुभव नहीं है. # Capetown Weather मौसम विभाग के मुताबिक केपटाउन में 11 जनवरी, यानी पहले दिन बारिश की संभावना है. इसके बाद मैच के दूसरे और तीसरे दिन यानी 12 और 13 जनवरी को क्रिकेट फैंस को एकदम शानदार मौसम मिलेगा. इन दो दिन तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि 14 और 15 जनवरी बारिश के आसार बन रहे हैं. लेकिन वो भी बहुत ज़्यादा चिंता बढ़ाने वाले नहीं है. इस तरह हम कह सकते हैं मैच के पहले दिन को छोड़कर बाकी चारों दिन मौसम साफ रहेगा. लेकिन ये फाइनल अपडेट नहीं है, मौसम वक्त के साथ बदल भी सकता है. # India in Capetown बारिश, प्लेइंग इलेवन से तो निपट लेंगे. लेकिन अब अब बात कर लेते हैं सबसे ज़रूरी चीज़ की. यानि केपटाउन में भारतीय टीम के रिकॉर्ड की. इस रिकॉर्ड को खोलकर देखेंगे तो ये डराने वाला है. साल1993 से 2018 तक की बात करें तो भारत ने इस मैदान पर कुल पांच टेस्ट मैच खेले हैं. टीम इंडिया 1993 में मोहम्मद अज़हरुद्दीन की कप्तानी में, 1997 में सचिन तेंडुलकर की कप्तानी में, 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में, 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में और 2018 में विराट कोहली की कप्तानी में केपटाउन में खेलने गई है. लेकिन किसी भी कप्तान ने यहां हमें टेस्ट नहीं जिताया. अज़हर और धोनी की कप्तानी में टीम ने इस मैदान पर ड्रॉ खेला है. बाकी सभी कप्तानों के अंडर हमें हार मिली है. इस बार भारतीय टीम इस रिकॉर्ड को बदलना चाहेगी. यानि केपटाउन में पहली जीत दर्ज करना चाहेगी. अगर भारत केपटाउन फतेह करने में कामयाब रहा तो साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज़ जीत का खाता भी खुल जाएगा.