The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन राहुल-मयंक के अलावा किसकी चर्चा हुई?

ट्विटर फैंस ने सबसे ज़्यादा किस खिलाड़ी को याद किया?

post-main-image
केएल राहुल, मयंक अग्रवाल. फोटो: AP
सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. भारत ने तीन विकेट खोकर 272 रन बना लिए हैं. इस समय क्रीज पर केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे टिके हुए हैं. केएल राहुल नाबाद 122 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर राहुल का साथ दे रहे हैं. साउथ अफ्रीका की तरफ से लुंगी एंगीडी ने तीन विकेट हासिल किये. इससे पहले टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मयंक अग्रवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई. पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने 117 रन जोड़े. मयंक अग्रवाल ने 123 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 60 रन बनाए. वहीं पुजारा खाता भी नहीं खोल सके. हालांकि दूसरे छोर पर केएल राहुल डटे रहे. उन्होंने अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक पूरा किया. केएल राहुल साउथ अफ्रीका की धरती पर शतक लगाने वाले भारत के दूसरे ओपनर बन गए हैं. राहुल से पहले सिर्फ वसीम जाफर ने शतक लगाया था. इसके अलावा साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक जड़ने वाले केएल राहुल भारत के इकलौते ओपनर बल्लेबाज भी बन गए हैं. फिलहाल चौथे विकेट के लिए रहाणे और केएल राहुल ने 73 रन जोड़ लिए हैं. और इस समय भारत मजबूत स्थिति में है. बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa ) के बीच मैच खेला जा रहा है. ऐसे में पूरा दिन ट्विटर पर मैच और खिलाड़ियों को लेकर खूब चर्चा हुई. चलिए आपको हम बताते हैं इसी चर्चा के चार सबसे ख़ास हैशटैग्स के बारे में. #KLRahul ट्विटर पर नंबर वन ट्रेंडिंग में रहे केएल राहुल. भारत के इस स्टाइलिश ओपनर बल्लेबाज ने शानदार शतक लगाया. 218 गेंदों का सामना करते हुए केएल राहुल ने 14 चौके और एक छक्का लगाया. ऐसे में सबसे ज़्यादा चर्चा तो इनकी होनी ही थी. केएल राहुल की शतकीय पारी से फैन्स काफी खुश हुए. #Pujara ट्विटर ट्रेंड में  पुजारा दूसरे नंबर पर रहे. और इसकी वजह है उनका फ्लॉप होना. सेंचुरियन टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा गोल्डन डक के शिकार हुए. पहली गेंद पर ही पुजारा चलते बने. उन्हें लुंगी एंगीडी ने कीगन पीटरसन के हाथों कैच आउट कराया. ये सिर्फ दूसरा मौका है, जब पुजारा अपने टेस्ट करियर में गोल्डन डक पर आउट हुए हैं. मज़ेदार बात ये है कि दोनों मर्तबा सेंचुरियन में ही पुजारा पहली गेंद पर आउट हुए. फ्लॉप होते ही पुजारा ट्विटर पर ट्रेंड होने लगे. एक ट्विटर यूजर ने पुजारा की टीम में जगह पर सवाल उठाते हुए लिखा,
'वक्त आ गया है कि पुजारा को टीम से बाहर निकाला जाए. अगर रहाणे परफॉर्म नहीं करते हैं. तो उन्हें भी टीम से बाहर कीजिये. और यही चीज़ कोहली पर भी लागू होती है.'
#Virat Kohli भारत का मैच हो और कप्तान साहब यानी किंग कोहली ट्रेंड न हो. ऐसा हो सकता है? कोहली भी ट्रेंड का हिस्सा रहे. पुजारा के आउट होने के बाद जब कोहली बल्लेबाजी के लिए उतरे. तो हमेशा की तरह फैन्स उनसे 71वें शतक की उम्मीद करने लगे. लेकिन कोहली ने फिर निराश किया. 94 गेंदों में 35 रन बनाकर कोहली आउट हुए. उन्हें लुंगी एंगीडी ने आउट किया. एंगीडी ने चौथे स्टंप पर गेंद डाली थी. और हमेशा की तरह बाहर जाती गेंदों को छेड़ने की आदत से कोहली बाज नहीं आए. बल्ले के बाहरी किनारे को गेंद ने छुआ और सीधे स्लिप में मुल्डर ने कैच लपक लिया. कोहली के आउट होने पर एक यूजर ने निराशा ज़ाहिर करते हुए लिखा,
'मैं हमेशा कोहली को सपोर्ट करता हूं. और वह डिजर्व भी करते हैं. लेकिन मैं कोहली के ऐसे प्रदर्शन पर इस बार गुस्सा हूं. आप बाहर जाती गेंदों को क्यों छेड़ते हैं? जानता हूं कि आप कुछ डॉट गेंदों के बाद रन चाहते हैं. लेकिन समझने की जरूरत है कि आपको मिडल में टिक कर खेलना होगा, ताकि आप ज्यादा रन बनाएं.
#Rahane ट्रेंडिंग में सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भी रहे. और इसकी वजह थी उनको प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना. हर किसी को लग रहा था कि रहाणे की जगह हनुमा विहारी या फिर श्रेयस अय्यर को मौका मिलेगा. लेकिन टीम मैनेजमेंट ने रहाणे पर भरोसा दिखाया. इसके बाद फैन्स रहाणे की जगह को लेकर सवाल उठाने लगे. एक यूजर ने लिखा,
'पुजारा की जगह हनुमा विहार बेहतर चॉइस होते. स्कवाड में इतनी प्रतिभा होने के बावजूद पता नहीं भारत रहाणे और पुजारा को कितने मौके देगा?
बताते चलें कि खराब फॉर्म से जूझ रहे अजिंक्य रहाणे पर टीम मैनेजमेंट ने भरोसा जताया है. रहाणे अच्छी लय में दिखे हैं. उम्मीद करते हैं कि सेंचुरियन टेस्ट के दूसरे दिन रहाणे के बल्ले से बड़ी पारी देखने को मिले.