The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

विराट कोहली के टॉस हारने पर हंसने वालों को कप्तान का ये रिकॉर्ड पता है?

यहां तो बाज़ीगर हैं कोहली.

post-main-image
भारतीय कप्तान विराट कोहली (पीटीआई)
विराट कोहली एंड कंपनी ने इंग्लैंड में झंडे गाड़ दिए हैं. क्रिकेट का घर कहे जाने वाले लॉर्ड्स को भारतीय टीम ने एक बार फिर फ़तह कर लिया है. उतार-चढ़ाव भरे मैच में भारतीय टीम ने वापसी करते हुए इंग्लैंड की टीम को 151 रनों से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली BCCI प्रेसिडेंट और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली से आगे भी निकल गए हैं. और मजे की बात ये है कि जिस टॉस को बार-बार हारने पर विराट कोहली का मजाक बनाया जा रहा था, उसी टॉस के चलते भारतीय कप्तान ने यह रिकॉर्ड बनाया है. टॉस हारने के बावजूद विदेशी जमीन पर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट में कोहली टॉप पर आ गए हैं. लॉर्ड्स टेस्ट की जीत को मिलकर कोहली के नाम अब 6 ऐसे टेस्ट मैच हो गए हैं जिनमें उन्होंने टॉस तो हारा पर मैच नहीं. लिस्ट में दूसरे नंबर सौरव गांगुली हैं जिन्होंने पांच टेस्ट मैचों में यह कारनामा किया था. चार मैचों में ऐसा कर महेंद्र सिंह धोनी तीसरे स्थान पर हैं. जबकि तीन मैचों में ऐसा करने वाले मंसूर अली खान पटौदी चौथे स्थान पर हैं. बता दें कि टॉस के साथ विराट कोहली का रिश्ता बहुत अच्छा नहीं रहा है. लॉर्ड्स में टॉस हारने के बाद भी उनका खूब मजाक बनाया गया था. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में विराट के टॉस रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 16 मैचों में सिर्फ दो टॉस जीते हैं. वहीं इंग्लैंड में तो हाल और भी बुरा है. इंग्लैंड में कोहली कप्तान के तौर पर अपने सभी आठ मैचों में टॉस हारे हैं. लॉर्ड्स में इंग्लिश कैप्टन जो रूट ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. लेकिन भारतीय टीम की बल्लेबाजी ने इसका तगड़ा जवाब दिया और पहली पारी में बोर्ड पर 364 रन टांग दिए. हालांकि इंग्लैंड ने भी कसर नहीं छोड़ी और 391 बना डाले. साथ ही 27 रनों की लीड भी ले ली. दूसरी में इंडिया की शुरुआत तो अच्छी नहीं हुई लेकिन अंत बहुत शानदार हुआ. शमी और बुमराह के बीच नौवें विकेट के लिए हुई 89 रनों की नाबाद साझेदारी के बाद टीम इंडिया ने 298 के स्कोर पर पारी घोषित की. अब भारतीय टीम के गेंदबाजों को इंग्लिश बल्लेबाजों को 60 ओवर के अंदर आउट करना था. इंडियन पेसर्स ने 52 ओवर से पहले ही ये काम कर दिया और मैच को जीत लिया. 1986 और 2014 के बाद भारतीय टीम की लॉर्ड्स के मैदान पर यह सिर्फ तीसरी टेस्ट जीत है.