The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

हार के बाद कोहली के किस फैसले पर भड़क उठे गावस्कर?

भारत का टेस्ट सीरीज जीतने का सपना टूटा.

post-main-image
तस्वीर में विराट कोहली और सुनील गावस्कर ( फोटो क्रेडिट : AP/PTI)
महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने केपटाउन टेस्ट में टीम इंडिया की खराब रणनीति की आलोचना की है. गावस्कर ने कहा है कि ऐसा लग रहा था टीम इंडिया के खिलाड़ी पहले ही हार मान चुके थे. बता दें कि तीसरे और आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के हाथों सात विकेट की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. मेजबान टीम ने मुकाबला जीतकर टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाया. साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो कीगन पीटरसन रहे, जिन्होंने चौथी पारी में 82 रन की पारी खेली. पीटरसन ने पहली पारी में भी 72 रन का योगदान दिया था. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 212 रन का लक्ष्य मिला था. और टीम ने इसे तीन विकेट खोकर हासिल भी कर लिया. इस हार के साथ ही कोहली सेना का पहली बार साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना भी टूट गया. अब टीम इंडिया की हार पर पूर्व ओपनर सुनील गावस्कर ने कुछ अहम सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने कोहली की रणनीति पर सवाल उठाते हुए कहा,
'लंच के बाद शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह से गेंदबाजी नहीं कराई गई और ये मेरे लिए मिस्ट्री थी. ऐसा लग रहा था मानो टीम इंडिया ने फैसला कर लिया था कि अब हम नहीं जीतेंगे.'
बता दें कि जब लंच ब्रेक हुआ, उस समय साउथ अफ्रीका को जीत के लिए सिर्फ 41 रन की जरूरत थी. लंच के बाद 8.3 ओवर में ही साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने लक्ष्य हासिल कर लिया. इसके अलावा गावस्कर ने डिफेंसिव फील्ड प्लेसमेंट पर भी सवाल खड़े किये. उन्होंने कहा,
'अश्विन के ओवर में फील्ड प्लेसमेंट काफी खराब थी. खिलाड़ी दूर-दूर खड़े थे. सिंगल आसानी से चुराए जा रहे थे. पांच खिलाड़ी डीप में खड़े थे. बल्लेबाजों को मौका दिया गया कि आप चांस लेकर लंबे शॉट लगाएं. और हम कैच लपकें. कप्तान को लगा कि आउट करने का बस यही एक तरीका है.'
इसके अलावा सुनील गावस्कर ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों की भी खूब तारीफ की. विराट कोहली एंड कंपनी के खिलाफ 200 प्लस का टार्गेट चेज करना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता है. इससे पहले कोहली की कप्तानी में किसी टीम ने चौथी पारी में 150 प्लस का टार्गेट अचीव नहीं किया था. लेकिन कीगन पीटरसन और रसी वान डर दुसें ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी की. और अपनी टीम को जीत दिलाई. गावस्कर ने मेजबान बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कहा,
'बढ़िया बल्लेबाजी के अनुकूल पिच नहीं थी. लेकिन साउथ अफ्रीका ने जोहानसबर्ग और इस मैच में जो जज्बा दिखाया, वो काबिल-ए-तारीफ है. ये टीम का कैरेक्टर दिखाता है.'
बताते चलें कि तीन मैचों में 276 रन बनाने वाले कीगन पीटरसन को प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया. तीसरे टेस्ट में 72 और 82 रन की पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया. अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी.