The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

कोहली ने द्रविड़, सचिन, अज़हर के ये किस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली?

इस रिकॉर्ड में तो बल्ले का रोल ही नहीं है.

post-main-image
विराट कोहली गज़ब के फील्डर हैं, ये रिकॉर्ड भी बता रहा है. फोटो: AP
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में एक बेहद क़रीबी मैच खेला जा रहा है. टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने 223 रन बनाए. जिसमें कप्तान विराट कोहली की 79 रन की बेहतरीन पारी रही. दूसरे दिन एक बार फिर से दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर हुई. भारत के लिए बुमराह, शमी, उमेश ने कहर बरसाया. तो वहीं साउथ अफ्रीका के लिए कीगन पीटरसन तगड़ी बैटिंग कर टीम इंडिया को थोड़ी सी टेंशन दे गए. लेकिन इस स्टोरी में हम आपको मैच का प्रीव्यू या हाईलाइट्स जैसी चीज़ों से अलग, एक खास रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे. रिकॉर्ड कप्तान विराट कोहली की फील्डिंग से जुड़ा है. कप्तान विराट ने बैटिंग के बाद अब फील्डिंग में भी एक खास कमाल कर दिया है. वो भारत के लिए टेस्ट और वनडे में 100 से ज़्यादा कैच लेने वाले महज़ चौथे फील्डर बन गए हैं. विराट कोहली ने बुधवार को केपटाउन टेस्ट के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका की पहली पारी में दो कैच पकड़े. सबसे पहले उन्होंने उमेश यादव की गेंद पर 21 रन बनाकर खेल रहे रसी वान डर दुसें का कैच पकड़ा. जो कि उनके टेस्ट करियर का 99वां कैच रहा. वहीं शमी की गेंद पर 28 के स्कोर पर टेम्बा बवुमा का कैच पकड़कर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कैचों का शतक लगा दिया. इस तरह विराट ने अपने 99वें मैच में 100 कैच पूरे कर लिए. विराट कोहली के अलावा इस माइलस्टोन पर भारत के सिर्फ तीन ही फील्डर पहुंच सके हैं. नंबर एक पर ऑल-टाइम बेस्ट स्लिप फील्डर राहुल द्रविड़, नंबर दो पर टीम इंडिया के लेजेंड सचिन तेंडुलकर और नंबर तीन पर पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन हैं. इन तीनों के साथ अब विराट कोहली भी ऐसे फील्डर बन गए हैं. जिन्होंने वनडे के बाद टेस्ट में भी 100 कैच लपकने वाला कारनामा कर दिया है. खैर, अभी तो विराट को क्रिकेट जगत में लंबा सफर तय करना है. ऐसे में रन के साथ-साथ विराट के कैच का आंकड़ा भी बहुत आगे तक जाएगा. # मैच का हाल मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 210 रन पर समेट दिया है. टीम इंडिया के गेंदबाज़ी के सबसे बड़े स्टार रहे जसप्रीत बुमराह. बूम-बूम बुमराह ने केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने 2-2 विकेट निकाले. जबकि शार्दुल ठाकुर को भी एक विकेट मिला. भारत के 223 रन के जवाब में 210 पर ऑल-आउट होकर साउथ अफ्रीका ने भारत को पहली पारी में 13 रन की लीड दे दी है. जवाब में भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 57 रन बना लिए हैं. कप्तान कोहली 14 वहीं चेतेश्वर पुजारा नौ रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि केएल राहुल 10 और मयंत अग्रवाल सात रन बनाकर आउट हुए.