The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

शार्दुल ने एक ही पारी में कुंबले, अश्विन और भज्जी जैसे लेजेंड्स को कैसे पछाड़ दिया?

भारत-साउथ अफ्रीका राइवलरी में पहली बार हुआ ऐसा.

post-main-image
शार्दुल ठाकुर. फोटो: AP
1992 में पहली बार भारतीय टीम, साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई थी. इसके बाद लगभग 30 साल में दोनों टीम्स के बीच 15 टेस्ट सीरीज़ और कई टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. और इन तमाम मैच में जो कभी नहीं हुआ, वो अब शार्दुल ठाकुर ने कर दिया है. मंगलवार, 4 जनवरी से पहले किसी एक पारी में ऐसी गेंदबाज़ी का प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट फ़ैन्स ने कभी नहीं देखा था. जोहानसबर्ग में शार्दुल ठाकुर के एक पारी में सात विकेट साउथ अफ्रीका के खिलाफ किसी भारतीय द्वारा किया गया बेस्ट बोलिंग परफॉर्मेंस है. वांडरर्स के मैदान पर दूसरे दिन के खेल में शार्दुल ठाकुर ने साउथ अफ्रीका के सात बल्लेबाज़ों को 61 रन बनाकर वापस लौटाया. उनसे पहले रविचन्द्रन अश्विन और हरभजन सिंह ने भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सात-सात विकेट लिए हैं. लेकिन रन के मामले में वो शार्दुल से महंगे रहे थे. रवि अश्विन ने साल 2015/16 में नागपुर के मैदान पर सात विकेट झटके थे. जिसके लिए उन्होंने 66 रन खर्चे थे. उनके अलावा हरभजन सिंह ने साल 2004/05 में 87 रन देकर सात विकेट अपने नाम किए थे. अब शार्दुल इन सभी गेंदबाज़ों से आगे निकल गए हैं. # Shardul Best Thakur वांडरर्स क्रिकेट मैदान पर भारत के छह गेंदबाज़ों ने पारी में पांच विकेट चटकाए हैं. जिनमें अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, एस श्रीसंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी के बाद अब शार्दुल ठाकुर का नाम शामिल हो गया है. खास बात तो ये है कि शार्दुल का इस मैदान पर प्रदर्शन किसी भी भारतीय गेंदबाज़ का बेस्ट प्रदर्शन हो गया है. उन्होंने लेजेंडरी अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ा है. साल 1992/93 में अनिल कुंबले ने इसी मैदान पर 53 रन देकर छह विकेट चटकाए थे. और शार्दुल ने 61 रन देकर सात विकेट लेते ही अनिल कुंबले को भी पीछे छोड़ दिया. # दूसरे दिन का खेल इससे पहले मैच के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका की टीम भारत के पहली पारी के 202 रन के जवाब में बैटिंग के लिए उतरी. शार्दुल ने एक छोर से बेहतरीन बोलिंग करते हुए उन्हें बड़ी लीड नहीं लेने दी. साउथ अफ्रीका की पारी 229 रन पर खत्म हुई. पहली पारी के आधार पर उन्होंने 27 रन की अहम बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दो विकेट खोकर 85 रन बना लिए हैं. अब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका से 58 रन आगे है.