The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

पंत ने ये कैसा कैच पकड़ा जिस पर सोशल मीडिया ने हंगामा कर दिया?

हंगामा कर रहे लोग गावस्कर को जरूर सुनें.

post-main-image
शार्दुल ठाकुर और ऋषभ पंत. फोटो: AP/Twitter
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन. टीम इंडिया ने शार्दुल ठाकुर के कमाल स्पेल से मैच में दमदार वापसी तो की, लेकिन मेज़बान टीम को लीड लेने से नहीं रोक पाई. भारत के पहली पारी में 202 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका ने पहले दिन का खेल 35/1 के साथ खत्म किया था. जिसके बाद दूसरे दिन साउथ अफ्रीका ने अच्छी शुरुआत की. साउथ अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर ने कीगन पीटरसन के साथ मिलकर 50 रन की पार्टनरशिप की. लेकिन इसके बाद शार्दुल ठाकुर के सात विकेट ने मैच में भारतीय टीम की शानदार वापसी करवा दी. शार्दुल ठाकुर ने भारत को अहम मौकों पर विकेट दिलवाए. उन्होंने सबसे पहले कप्तान एल्गर का विकेट लेकर भारत को एक ज़रूरी ब्रेक-थ्रू दिलवाया. इसके ठीक बाद दो विकेट और आए, जिससे लंच तक साउथ अफ्रीका का स्कोर चार विकेट पर 102 रन हो गया. लेकिन लंच से ठीक पहले जो आखिरी विकेट गिरा वो विवाद कर गया. ये विकेट था रसी वान डर दुसें का. रसी के विकेट का रीप्ले देखा गया, तो ऐसा लग रहा था कि विकेटकीपर ऋषभ पंत के दस्तानों में आने से पहले ही गेंद टप्पा खा चुकी थी. # Pant Catch Controversy इस घटना को टीवी पर मैच देख रहे सभी दर्शकों ने देखा. साथ ही कॉमेंट्री कर रहे माइक हेसमैन और सुनील गावस्कर ने भी देखा. एक तरफ ट्विटर पर कई क्रिकेट फैंस इसे एक कंट्रोवर्शियल डिसीज़न बता रहे हैं. वहीं भारतीय लेजेंड सुनील गावस्कर कहना है कि बल्लेबाज़ इसे रीचेक करने के लिए रुका ही नहीं तो विवाद कैसा. सनी को ये भी लगता है कि ये साफ तरीके से लपका गया कैच है. गावस्कर ने इस विकेट के गिरने के बाद ऑन-एयर रहते हुए कहा,
'वो सीधे चलने लग गए, आजकल की क्रिकेट में कोई भी ऐसे नहीं लौटता. मुझे नहीं पता रसी ने क्यों वापस जाने का फैसला किया. ये साफ इशारा देता है कि भले ही स्लो मोशन में हमें लग रहा है कि ये आउट नहीं है. लेकिन वान डर दुसें को लगा होगा कि ये आउट है.'
अब इस वीडियो के साथ हम ये फैसला आप पर ही छोड़ते हैं कि क्या ऋषभ पंत ने एक क्लीन कैच नहीं लपका? क्या इस पर विवाद होना चाहिए. या फिर क्रिकेट के मैदान पर जब बल्लेबाज़ खुद ही खुद को आउट मानकर वापस लौट गया, तो क्या उस पर इतनी बहस होनी चाहिए?