The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

रोहित की जगह केएल राहुल को मिली कौन सी बड़ी ज़िम्मेदारी?

साउथ अफ्रीका में देंगे विराट का साथ.

post-main-image
केएल राहुल. फोटो: PTI
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली तीन मैच की टेस्ट सीरीज़ के लिए केएल राहुल को टीम इंडिया का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है. दोनों टीमों के बीच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ होगा. केएल राहुल को रोहित शर्मा की जगह टीम का उप-कप्तान बना गया है. जो कि हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो गए हैं. रोहित शर्मा को अजिंक्य रहाणे की जगह टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाया गया था. 18 सदस्यीय भारतीय टीम के ऐलान के साथ ये घोषणा की गई थी. लेकिन बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में नेट्स में प्रेक्टिस करते हुए रोहित को ये चोट लगी और वो सीरीज़ से बाहर हो गए. राहुल को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है जिससे ये साफ इशारा भी मिला है कि ये युवा बल्लेबाज़ भविष्य में टीम में बड़ी ज़िम्मेदारी निभा सकता है. राहुल ने साल 2014 में टीम के लिए डेब्यू किया था. तब से अब तक वो टेस्ट में 35.16 की औसत से 2321 रन बना चुके हैं. जिसमें उन्होंने छह शतक और 12 अर्धशतक जमाए हैं. साल 2021 की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में केएल राहुल ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की थी. उन्होंने चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 315 रन बनाए थे. हालांकि इसके बाद न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज़ में मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से वो नहीं खेल पाए. अब चयनकर्ताओं ने केएल राहुल को साउथ अफ्रीका में ये बड़ी ज़िम्मेदारी दी है. क्योंकि एक बार फिर से अजिंक्य रहाणे को उप-कप्तान बनाने का अभी कोई सवाल नहीं है. रहाणे अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं और उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में भी फिक्स नज़र नहीं आती. उनके अलावा टीम में ऋषभ पंत भी मौजूद हैं. जिन्हें अभी टेस्ट में कप्तानी की रेस में नहीं देखा जा रहा. वहीं केएल राहुल भारत के तीनों फॉर्मेट के स्टार बल्लेबाज़ माने जा रहे हैं. राहुल को उप-कप्तान घोषित करते हुए BCCI ने कहा,
''ऑल इंडिया सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ आगामी तीन मैचों की सीरीज़ के लिए टीम का उप-कप्तान घोषित किया है. राहुल को रोहित शर्मा की जगह टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. जो कि चोट की वजह से टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो गए हैं.''
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज़ के मुकाबले सेंचुरियन, जोहान्सबर्ग और केपटाउन में खेले जाएंगे. इसके बाद वनडे सीरीज़ पार्ल और केपटाउन में होगी.