The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऋषभ पंत पर क्या कमेंट कर दिया?

पंत की क्लास लगनी तय है!

post-main-image
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत और टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (पीटीआई)
ऋषभ पंत की क्लास लगने वाली है. भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने जोहानसबर्ग टेस्ट में मिली हार के बाद ये बात स्पष्ट कर दी है. मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में द्रविड़ ने साफ कह दिया कि टीम मैनेजमेंट पंत से बातचीत करेगा. द्रविड़ का कहना है कि एक पॉजिटिव और आक्रामक मानसिकता से खेलने वाले खिलाड़ी को भी टीम और समय की मांग को समझना चाहिए. और उसी हिसाब से शॉट खेलने चाहिए. द्रविड़ का कहना है कि पंत के आक्रामक रवैये से उन्हें कोई ऐतराज़ नहीं है. लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर शॉट सेलेक्शन का महत्व समझना भी बेहद जरूरी है. पंत को समझना होगा कि कौन सा शॉट कब खेलना है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए दूसरे टेस्ट के खत्म होने के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान द्रविड़ ने ये बात कही. उन्होंने कहा,
'हम सब जानते हैं कि पंत पॉजिटिव तरीके से खेलते हैं. वे एक विशेष तरीके से खेलते हैं. जिसके चलते उन्हें थोड़ी-बहुत कामयाबी भी मिली है. लेकिन अब वो समय आ गया है जब हम उनसे इस बारे में थोड़ी बातचीत करेंगे. बहुत ज्यादा नहीं लेकिन थोड़ी सी ही. सिर्फ शॉट खेलने के सही समय के चयन को लेकर.'
इस बारे में आगे बात करते हुए द्रविड़ ने ये भी स्पष्ट किया कि पंत को उनका नेचुरल गेम बदलने के लिए बिल्कुल नहीं कहा जाएगा. लेकिन उन्हें इतना जरूर समझाया जाएगा कि मैच में किस समय संभल कर खेलना है. और किस समय आक्रामकता दिखानी है. द्रविड़ का कहना है कि पंत जैसे खिलाड़ी की टीम को जरूरत है. इसलिए उन्हें बिलकुल ही कुछ नया करने के लिए नहीं कहा जाएगा. द्रविड़ ने आगे कहा,
'कोई ऋषभ पंत से ये नहीं कहेगा कि तुम पॉजिटिव प्लेयर मत रहो. या एग्रेसिव मत खेलो. लेकिन कई बार बात सही समय चुनने की भी होती है. मुझे लगता है जब आप क्रीज़ पर नए-नए आते हो तो अपने आप को थोड़ा समय देना ही बुद्धिमानी का फैसला होता है. लेकिन देखिए, हमें ये भी पता है कि पंत टीम के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं. वे थोड़े ही समय में गेम को पलट सकते हैं इसलिए हम उन्हें पूरी तरह बदलने के लिए भी नहीं कहेंगे. बस बात ये है कि आपको तय करना होता है कि कब अटैक करना है और कब मुश्किल समय को निकालना है.'
बताते चलें कि मैच की दूसरी पारी में पंत, कगीसो रबाडा की गेंद पर आगे बढ़ते हुए एक बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आउट हुए थे. वह उनकी पारी की सिर्फ तीसरी ही गेंद थी और उनका खाता भी तब तक नहीं खुला था. जिसके बाद कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी पंत के इस शॉट की काफी आलोचना की थी. मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए गावस्कर ने ये तक कह दिया था कि हो सकता है द्रविड़ ने पंत पर लट्ठ भी बजाया हो.