The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

सेंचुरियन टेस्ट में विराट कोहली किन खिलाड़ियों के साथ उतरेंगे?

क्या सबसे भरोसेमंद गेंदबाज को बाहर करेंगे कोहली?

post-main-image
तस्वीर में विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा. दूसरी तस्वीर में साउथ अफ्रीका ( फोटो क्रेडिट : PTI/ SA twitter)
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से तीन मैच की टेस्ट सीरीज़ शुरू हो रही है. पहला टेस्ट सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज जीतने के लिए विराट कोहली एंड कंपनी ने अपनी कमर कस ली है. माना जा रहा है कि भारत का साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का ये सबसे सुनहरा मौका है. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? पहले टेस्ट में किन खिलाड़ियों के साथ विराट कोहली मैदान में उतरेंगे. हम आज इसी पर चर्चा करने वाले हैं और आपको बताएंगे किन 11 खिलाड़ियों के साथ टीम इंडिया को सेंचुरियन टेस्ट में उतरना चाहिए. #Team India Playing 11 Batting Order: सबसे पहले बात करते हैं टॉप ऑर्डर की. रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद ये तो तय हो गया कि केएल राहुल के साथ मयंक अग्रवाल ही पारी की शुरुआत करेंगे. तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा खेलेंगे. खराब फॉर्म से जूझ रहे पुजारा के कंधों पर तलवार लटकी है. और उनके लिए साउथ अफ्रीका दौरा आखिरी मौके जैसा है. अगर सेंचुरियन टेस्ट में पुजारा फ्लॉप हुए. तो मुमकिन है कि दूसरे टेस्ट में पुजारा की जगह पर सवाल खड़े हों. विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट में नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हैं. लेकिन पांचवें नंबर पर कौन खेलेगा? यही सबसे बड़ी पहेली है. अजिंक्य रहाणे या फिर श्रेयस अय्यर. रहाणे अब टेस्ट में भारत के उपकप्तान नहीं रहे. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पिछली सीरीज़ में रहाणे पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे. वहीं श्रेयस अय्यर ने मौके का भरपूर फायदा उठाया. डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक ठोककर अय्यर ने टीम मैनेजमेंट की टेंशन बढ़ा दी है. दूसरी ओर, रहाणे को लेकर कोच राहुल द्रविड़ का ताज़ा बयान आ गया है. द्रविड़ ने कहा है,
'अजिंक्य रहाणे के साथ सकरात्मक बातचीत हुई है. अब तक उन्होंने अच्छी प्रैक्टिस की है. रहाणे अच्छी लय में नज़र आ रहे हैं.'
मुमकिन है कि पहले टेस्ट में विराट कोहली अपने इस सीनियर बल्लेबाज़ के साथ ही जाए. छठे नंबर पर विकेटकीपर ऋषभ पंत होंगे. Bowlers List: अब प्लेइंग इलेवन को लेकर एक और सवाल खड़ा हो रहा है कि भारत का टीम कॉम्बिनेशन क्या होगा? क्या कोहली पांच गेंदबाजों के साथ जाएंगे या फिर एक्स्ट्रा बल्लेबाज के साथ चार मुख्य पेसर के साथ जाएंगे? वैसे चांसेज है कि भारत इस मैच में पांच गेंदबाजों के साथ उतरे. ऐसे में सातवें नंबर पर शार्दुल ठाकुर के लिए जगह बन जाती है. शार्दुल अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. और उन्हें सीरीज़ से ठीक पहले नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए देखा भी गया है. ऐसे में हम एक ऐसी बात कहेंगे जो आपको अच्छी ना लगे. 2021 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले अश्विन को ऐसे में बाहर बैठना पड़ सकता है. आठवें नंबर पर मोहम्मद शमी, नौंवें नंबर पर जसप्रीत बुमराह और इसके बाद इशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज का खेलना तय माना जा रहा है. # Centurion records भले ही हमने नंबर आठ, नौ, दस, ग्याह के बारे में बता दिया. लेकिन अब भी आपकी सुंई अश्विन पर ही अटकी होगी. ऐसे में हम आपको ये भी बताएंगे कि आखिर हमने ऐसा क्यों कहा है. सेंचुरियन साउथ अफ्रीका का किला है. जैसे ऑस्ट्रेलिया के लिए गाबा और इंग्लैंड के लिए लॉर्ड्स. ठीक वैसे ही साउथ अफ्रीका के लिए सेंचुरियन. 26 मुकाबले साउथ अफ्रीका ने इस मैदान पर खेले हैं. 21 में जीत मिली है. सिर्फ दो में हार. तीन मैच ड्रा रहे हैं. जीत प्रतिशत 80.77 का. किसी भी टीम का किसी वेन्यू पर ये सबसे बेस्ट रिकॉर्ड है. इसके बाद साउथ अफ्रीका का गढ़ 'केपटाउन' है, जहां जीत प्रतिशत 70 का है. और प्रोटियाज ने यहां 14 मुकाबले जीते हैं. और चार मैचों में टीम को हार मिली है. बता दें कि साउथ अफ्रीका की सारी पिच स्पिनर्स के लिए कब्रगाह है. सेंचुरियन, जोहानिसबर्ग और केपटाउन में स्पिनर्स की बॉलिंग एवरेज 45 से भी ज्यादा की हो जाती है. और 2013 के बाद किसी स्पिनर ने साउथ अफ्रीका में फाइव विकेट हॉल नहीं लिया है. आर अश्विन ने तीन मुकाबले साउथ अफ्रीका में खेले हैं. और उनका बोलिंग एवरेज 46.14 का रहा है. किसी भी देश में अश्विन का ये सबसे घटिया प्रदर्शन है. आंकड़ों पर नज़र डालें तो पता चलता है कि साल 2018 के बाद से साउथ अफ्रीका में तेज़ गेंदबाजों का बोलबाला रहा है. 49.5 का स्ट्राइक रेट रहा है. किसी भी देश से ज्यादा. हालांकि, 2018 से साउथ अफ्रीका में तेज़ गेंदबाजों की इकॉनमी रेट 3.20 की हो जाती है. इसका मतलब ये भी है कि रन जल्दी से बनते हैं. और पासा पलटने में देरी नहीं लगती. अब ऐसे में कप्तान विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़ पर निर्भर करता है कि वह किस कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतरते हैं. क्या एक अतिरिक्त बल्लेबाज़ खिलाना सही रहेगा. या पांच तेज गेंदबाजों के साथ जाना सही रहेगा. बताते चलें कि भारत ने सेंचुरियन में दो टेस्ट खेले हैं. और दोनों मैचों में टीम को हार मिली है.