The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

शानदार बल्लेबाज़ी के बाद शिखर धवन ने बताया कैसे की वापसी?

वेंकटेश अय्यर ने इसलिए नहीं की गेंदबाज़ी.

post-main-image
शिखर धवन. फोटो: PTI
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज़ खेली जा रही है. टीम इंडिया को पहले मैच में साउथ अफ्रीका के हाथों 31 रन से हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम के लिए इस मैच में बल्लेबाज़ों ने खासा निराश किया. लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और स्टार शिखर धवन ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की. धवन ने महज़ 84 गेंद में 79 रनों की लाजवाब पारी खेली. जिस वक्त तक विराट के साथ धवन क्रीज़ पर मौजूद थे. तो भारत मैच में जीतता हुआ दिख रहा था. लेकिन इन दोनों के विकेट के बाद ही टीम इंडिया ने मैच गंवा दिया. इस लाजवाब पारी के बाद शिखर धवन ने खुलकर बात की है. उन्होंने उन सवालों के जवाब भी दिए हैं. जिनमें उनसे पूछा गया कि वो बाहर की खबरों और नेगेटिविटी से कैसे निपटते हैं. हाल में शिखर धवन की फॉर्म को लेकर ढेर सारे सवाल उठाए जा रहे थे. लेकिन टीम इंडिया के इस 36 साल के बल्लेबाज़ ने एक बेहतरीन पारी खेल. उन सभी को करारा जवाब दिया है. # अपने प्रदर्शन पर धवन: शिखर धवन ने मैच के बाद कहा,
''मैं मीडिया की नहीं सुनता, ना अखबार पढ़ता हूं और ना ही खबरे देखता हूं. ये ही तरीका है जिससे मैं इस तरह की सूचनाओं से दूर रहता हूं. मेरा खुद में और मेरे खेल में पूरा विश्वास है. और मैं शांत रहकर अपना काम करना चाहता हूं. ये सब ज़िंदगी का हिस्सा है, हर किसी की ज़िंदगी ऊपर-नीचे होती रहती है. इसलिए ये मेरे लिए नया नहीं है जो मेरे साथ मेरे करियर में या लाइफ में पहली बार हो रहा है. इसलिए कोई नहीं ये सब मुझे और भी मज़बूत बनाता है.''
हालिया विजय हज़ारे ट्रॉफी की बात करेंगे तो धवन का बल्ला वहां बुरी तरह से रूठा हुआ था. वो डॉमेस्टिक ट्रॉफी में पांच मैच में महज़ 46 रन ही बना सका. उन्होंने 0,12,14,18,12 रन की पारियां खेलीं थीं. धवन ने इस बातचीत में आगे कहा,
''ऐसी बातें हमेशा से होती रही हैं और मैं इनका आदी हो चुका हूं. मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि मुझे अपना बेस्ट प्रदर्शन करना है और ये तय करना है कि मेरी तैयारियां और प्रक्रिया अच्छी रही है. इसके बाद मैं सबकुछ भगवान पर छोड़ देता हूं.''
# कैसे हारी टीम इंडिया? अपने प्रदर्शन के बाद धवन ने टीम की हार पर जवाब दिया है. धवन ने कहा,
''हमें अच्छी शुरुआत मिली लेकिन मुझे लगता है कि मिडिल ओवरों में विकेट काफी स्लो हो गया. पिच से गेंद टर्न होकर भी आ रही थी. ऐसे में जब आप 300 के आसपास का स्कोर चेज़ कर रहे होते हैं और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ी कर रहा हो तो रन बनाना बिल्कुल भी आसान नहीं होता. हमारे विकेट एकसाथ गिरे जिसका असर हमारी बल्लेबाज़ी पर पड़ा.''
# अय्यर ने क्यों नहीं की गेंदबाज़ी? केएल राहुल ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वेंकटेश अय्यर टीम के छठे गेंदबाज़ की भूमिका निभाएंगे. लेकिन मैच में उनका बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं किया गया. शिखर धवन ने इस चीज़ का जवाब भी दिया. उन्होंने कहा,
''हमें उनकी जरूरत नहीं पड़ी, क्योंकि स्पिनर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें विकेट से मदद मिल रही थी. आखिर में ज्यादातर तेज़ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जाता है. बीच के ओवरों में जब विकेट नहीं गिर रहे थे तो हमारी सोच साफतौर पर मुख्य गेंदबाजों को वापस लाने की थी, लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके. फिर आखिर में भी हमारे स्पिनरों की तरह हमारे मुख्य गेंदबाजों को लाना जरूरी था.''
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज़ का दूसरा मैच भी पार्ल के मैदान पर खेला जाएगा. पहला वनडे हारने के बाद टीम पर सीरीज़ हार का खतरा भी मंडराने लगा है. अगर भारत सीरीज़ जीतता है तो साउथ अफ्रीका में भारत की ये सिर्फ दूसरी वनडे सीरीज़ जीत होगी.