The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

विराट के आउट होते ही 3.5 लाख से ज़्यादा लोगों ने एक आवाज़ में क्या कहा?

विराट आउट या नॉट-आउट आप ही बताइये.

post-main-image
शून्य पर आउट हो गए विराट कोहली. (फोटो-एपी)
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मुंबई टेस्ट. मैच की शुरुआत में मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल ने बढ़िया शुरुआत दिलाई. लेकिन जब विकेट गिरने लगे तो देखते ही देखते पूरा टॉप-ऑर्डर बिखर गया. हालांकि पूरे टॉप-ऑर्डर में भारतीय टीम को किसी और विकेट से इतनी परेशानी नहीं हुई जितनी कप्तान विराट कोहली के विकेट से है. दरअसल इस विकेट पर जमकर विवाद हुआ और खबर लिखे जाने तक विराट के समर्थन में साढ़े तीन लाख से ज़्यादा 'Not Out' शब्द के ट्वीट भी कर दिए गए. उम्मीद थी कि टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली जब वापसी करेंगे तो दमदार शुरुआत होगी. लेकिन वो शून्य पर ही पवेलियन लौट गए. कोहली को एज़ाज पटेल ने LBW आउट कर वापस लौटाया. बस यही LBW विवाद का कारण रहा. मैदानी अंपायर ने आउट दिया तो विराट ने DRS ले लिया. लेकिन इसके बाद थर्ड अंपायर ने भी उस फैसले को बरकरार रखा तो विराट कोहली इस फैसले से खासे नाखुश दिखे. #कैसे आउट हुए विराट? दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी के 30वें ओवर में न्यूज़ीलैंड की ओर से एजाज़ पटेल गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की दूसरी ही गेंद पर उन्होंने चेतेश्वर पुजारा को शून्य पर पवेलियन भेज दिया. उनके लौटते ही मैदान पर विराट कोहली की एंट्री हुई. विराट स्ट्राइक पर थे. और उन्होंने एजाज़ पटेल की तीन गेंदों को संभलकर खेला. लेकिन ओवर की आखिरी गेंद कोहली पर भारी पड़ गई. एजाज़ पटेल ने गेंद की. ये गेंद विराट के बैट और पैड के बीच आकर टकरा गई. तुरंत एजाज़ के साथ पूरी किवी टीम ने ज़ोरदार अपील की. क्योंकि न्यूज़ीलैंड के लिए शायद ही इस मुकाबले में विराट से बड़ा कोई और विकेट हो. किवी टीम की अपील और अंपायर अनिल चौधरी ने उंगली उठा दी. हैरानी के साथ विराट ने अंपायर के इस फैसले को चैलेंज किया और DRS ले लिया. रिव्यू में रीप्ले देखा गया तो बार-बार देखे जाने पर भी गेंद बल्ले और पैड के बीच नज़र आ रही है. हालांकि ये कह पाना पूरी तरह से जायज़ नहीं है कि पहले गेंद बल्ले पर लगी या पैड पर. DRS में थर्ड अंपायर को भी इसका कोई सबूत नहीं मिला. इसके बाद बॉल को ट्रैक किया गया. वो सीधे जाकर स्टम्प्स से टकराई और थर्ड अंपायर ने विराट कोहली को आउट दे दिया. कप्तान विराट कोहली, कोच राहुल द्रविड़ और इंडियन टीम इस फैसले से खासे नाखुश दिखे. विराट ने तो फैसला आने के बाद मैदानी अंपायर नितिन मेनन के साथ इसे लेकर देर तक चर्चा भी की. मैदान से लौटने के बाद विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में भी हैरानी भरे अंदाज़ में दिखे और कोच राहुल द्रविड़ के साथ चर्चा करते दिखे. BCCI ने फैंस से पूछा आउट या नॉट-आउट? विराट कोहली के विकेट के बाद BCCI ने भी इस विवादास्पद फैसले पर ट्वीट कर फैंस से पूछा आप ही बताइये ये आउट है या नहीं. जिसके बाद ट्विटर पर ढेर सारे इंडियन फैंस ने थर्ड अंपायर के इस फैसले को गलत बताया और लिखा,
'Not Out.' 
#मैच में क्या चल रहा है? मैच की बात की जाए तो भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मैच की शुरुआत लंच के बाद 12 बजे से हुई. बारिश की वजह से मैदान गीला था. गीली आउट फील्ड के चलते मैच शुरू होने में ये देरी हुई. 11.30 बजे दोनों टीमों के बीच टॉस हुआ. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही. मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल ने टीम को 80 रनों की शुरुआत दी. लेकिन इसके बाद एक के बाद एक भारत ने शुभमन गिल(44), चेतेश्वर पुजारा(0) और विराट कोहली(0) के तीन विकेट गंवा दिए. इसके बाद मयंक और अय्यर ने संभलकर साझेदारी की लेकिन आखिरी सेशन में श्रेयस अय्यर(18) भी आउट हो गए. हालांकि इसके बाद पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने कोई और विकेट नहीं गंवाया और चार विकेट खोकर 221 रन बना लिए हैं. मयंक अग्रवाल 120 और ऋद्धिमन साहा 25 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.