The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

जीत के बाद लोगों ने क्यों कहा हमारे प्लेयर ऑफ द मैच तो अश्विन हैं?

देर रात ट्विटर पर कौन ट्रेंड कर गया?

post-main-image
केएल राहुल, हर्षल पटेल और रोहित शर्मा ( फोटो क्रेडिट : PTI)
हर्षल पटेल(2/25) समेत गेंदबाज़ों के कमाल के बाद केएल राहुल(65 रन) और रोहित शर्मा(55 रन) की पारी की मदद से भारत ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज़ जीत ली है. तीन मैचों की T20 सीरीज़ के दूसरे T20I को भारत ने सात विकेट से अपने नाम कर लिया. रांची में खेले गए दूसरे मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर से टॉस जीता और किवी टीम को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. न्यूज़ीलैंड को मार्टिल गप्टिल(31 रन) और डैरिल मिचेल(31 रन) ने शानदार शुरुआत दी. इसके बाद मार्क चैपमेन ने एक बार फिर से अहम 21 रन बनाए. लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाज़ों ने पलटवार किया. किवी टीम की तूफानी शुरुआत को अश्विन, हर्षल और गेंदबाज़ों ने रोक दिया. रांची के जिस मैदान पर एक वक्त पर किवी टीम 200 के पार जाती दिख रही थी. उसे महज़ 153 रनों पर रोक दिया. इसके बाद केएल राहुल और रोहित शर्मा की क्लासिक जोड़ी ने भारत के लिए मैच को आसानी से बना दिया. दोनों बल्लेबाज़ों ने पहले विकेट के लिए 117 रन जोड़े और मैच को आसान कर दिया. बाद में टिम साउदी ने राहुल, रोहित और सूर्या के विकेट निकालकर मैच में रोमांच लाने की कोशिश की. लेकिन ऋषभ पंत ने मैच को आसानी से खत्म कर दिया. इस शानदार मैच के बाद वैसे तो ट्विटर पर बहुत कुछ ट्रेंड किया. लेकिन भारत-न्यूज़ीलैंड ( IND vs NZ) मैच से जुड़ी बातों पर कुछ ज्यादा ही चर्चा हुई. चलिए अब उन ट्रेंड्स के बारे में बात करते हैं जिन्होंने मैच के बाद ट्विटर पर रंग जमा दिया. #RohitSharma कप्तान रोहित शर्मा अब भारतीय टीम के स्थायी T20 कप्तान हो गए हैं. उनक कप्तानी में भारत ने पहले T20 सीरीज़ जीती है. इसके अलावा उन्होंने बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया. जिसके बाद फैंस ने उन्हें ट्रेंड करा दिया. देर रात वो INDvsNZ टैग के बाद सबसे ऊपर ट्रेंड कर रहे थे. घर में उनकी कप्तानी के बेहतरीन रिकॉर्ड का ज़िक्र हुआ. किसी ने उनकी फिफ्टी के रिकॉर्ड का ज़िक्र किया. किसी ने बतौर ओपनर उनके सबसे ज़्यादा T20 अर्धशतक का ज़िक्र किया. रोहित ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 36 गेंदों पर 55 रन बनाए. #Ashwin जिस मैच में सामने वाली टीम ताबड़तोड़ शुरुआत कर गई हो. वहां अगर आपने अपने चार ओवर के स्पेल में महज़ 19 रन दिए हों और एक विकेट भी निकाला हो तो तारीफ तो होनी है. ये काम किया है टीम इंडिया के अन्ना रविचन्द्रन अश्विन ने. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ दूसरे T20 में मेहमान टीम के बल्लेबाज़ अश्विन के सामने रन बनाने के लिए संघर्ष करते नज़र आए. अश्विन के इस बेमिसाल प्रदर्शन की सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हुई. कई फैंस ने कहा कि इस मैच में उनके प्लेयर ऑफ द मैच तो अश्विन ही हैं. जबकि कई ने कहा, क्लास कभी खत्म नहीं होती. #HarshalPatel हर्षल पटेल को IPL के बेहतरीन प्रदर्शन का ईनाम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ सीरीज़ में मिला. उन्होंने पहले मैच में ही चार ओवर में महज़ 25 रन देकर डैरल मिचेल और ग्लेन फिलेप्स के दो बड़े विकेट निकालकर दिए. बस इस बेमिसाल प्रदर्शन के बाद हर्षल की ट्विटर पर जय-जयकार शुरू हो गई. इतना ही नहीं इस बेमिसाल प्रदर्शन के लिए हर्षल को पहले मैच में ही प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया. हर्षल को लेकर लोगों ने कहा कि कड़ी मेहनत कभी बेकार नहीं जाती. #Southee भारत के खिलाफ़ जब एडम मिल्न, ट्रेंट बोल्ट जैसे गेंदबाज़ों की पिटाई हो रही थी. तो एकमात्र किवी गेंदबाज़ टिम साउदी कमाल की गेंदबाज़ी कर रहे थे. उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में महज़ 16 रन दिए और भारत के तीनों बल्लेबाज़ों को उन्होंने ही आउट किया. रांची के विकेट पर इस तरह की कमाल की गेंदबाज़ी के बाद साउदी भी सोशल मीडिया पर छाए रहे. भारतीय टीम ने दूसरे T20 मैच में जीत के साथ 2-0 से सीरीज़ जीत ली है. अब सीरीज़ का आखिरी T20 रविवार 19 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा.