The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

मैच नहीं जीते लेकिन अश्विन ने बहुत बड़ा RECORD बना दिया!

कुंबले, कपिल जैसे दिग्गजों की लिस्ट में पहुंचे अन्ना.

post-main-image
अश्विन दिग्गजो की लिस्ट में शुमार हो गए है. (फोटो - एपी)
इंडियन क्रिकेट फैंस के लिए Ind vs NZ पहले टेस्ट मैच का निराशाजनक अंत हुआ है. एक वक्त पर भारत इस मैच को जीतता दिख रहा था. लेकिन किवी टीम के बल्लेबाज़ रचिन रविन्द्र और एजाज़ पटेल की पारियों और खराब रौशनी के चलते टीम इंडिया मैच को जीतने से चूक गया. हालांकि फिर इस मैच में टीम इंडिया के स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन ने एक कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. अश्विन भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट निकालने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया है. साथ ही भारत के लिए ऑफ-स्पिनर द्वारा सबसे ज्यादा विकेट वाली लिस्ट में वो टॉप पर पहुंच गए हैं. अश्विन ने न्यूज़ीलैंड के ओपनर टॉम लेथम का विकेट निकालते ही ये कारनामा कर दिया. न्यूज़ीलैंड की पारी के 55वें ओवर में आर. अश्विन ने सेट बल्लेबाज टॉम लेथम को 52 रन पर पवेलियन भेज दिया. भारत के लिए ये बहुत बड़ा और ज़रूरी विकेट था. टॉम लेथम अच्छी लय में बल्लेबाज़ी कर रहे थे. पहली पारी में उन्होंने 95 रन बनाए थे. और इस पारी में केन विलियमसन के साथ 116 गेंद में 39 रन की साझेदारी बना ली थी. #अश्विन से आगे कौन है? अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में टॉम लेथम का विकेट निकालकर अपने नाम 418 विकेट कर लिए हैं. ये विकेट उन्होंने 80 मैच में पूरे किए हैं. भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में अब अश्विन से ऊपर पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले और पूर्व तेज गेंदबाज़ कपिल देव हैं. पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले के नाम सबसे ज्यादा 619 विकेट हैं. ये विकेट उन्होंने 132 मैच में हासिल किए है. वहीं दूसरे नंबर पर वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन कपिल देव हैं. जिन्होंने 131 मैच में 434 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके साथ ही अश्विन ने एक रिकॉर्ड और बनाया है. वो भारतीय ऑफ- स्पिनरों वाली लिस्ट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में उनसे आगे तो कोई भारतीय नहीं लेकिन पीछे 417 विकेट के साथ हरभजन सिंह, 189 विकेट के साथ इरापल्ली प्रसन्ना, 156 विकेट के साथ एस. वेंकटाराघवन और 102 विकेट के साथ शिवलाल यादव हैं. #टॉम लेथम के नाम भी दर्ज हुआ रिकॉर्ड? अश्विन के रिकॉर्ड से आगे दिन के एक और रिकॉर्ड की बात करें तो 52 रन पर अपनी विकेट गंवाने वाले टॉम लेथम भारत में भारत के खिलाफ दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले तीसरे किवी खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले ये कारनामा 18 साल पहले हुआ था. जब 2003 में न्यूज़ीलैंड की टीम भारत का दौरा करने आई थी. उस दौरे पर दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच खेले गए थे. पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला गया और इसी मैच में नैथन एस्टल और क्रैग मैकमिलन ने दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया था.