The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

गौतम गंभीर की ये टिप्पणी जान अजिंक्य रहाणे के फैन्स भड़कने वाले हैं!

अजिंक्य रहाणे के सेलेक्शन पर ये कैसी बात कह गए गंभीर गौती!

post-main-image
लीडर के तौर पर ही टीम में जगह बन रही है. (फोटो – पीटीआई)
अजिंक्य रहाणे. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 25 नवंबर को खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले हैं. विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में उनको कप्तान के तौर पर देखा जाता है. टीम इंडिया में इतनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी के लिए पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ऐसी बात कह दी है जो कई क्रिकेट फैंस को अटपटी लग रही है. गौतम गंभी ने कहा है कि अजिंक्य रहाणे नसीब वाले हैं कि अभी तक उनकी जगह टेस्ट टीम में बनी हुई है. दरअसल, पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के टेस्ट उप-कप्तान की फॉर्म पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि अजिंक्य रहाणे को अब न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घर में खेलने का मौका मिल रहा है. उनको इस मौके को भुनाना चाहिए. स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में अपनी बात रखते हुए गौतम गंभीर ने कहा,
‘रहाणे काफी भाग्यशाली हैं कि वो अभी भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं, शायद इसलिए क्योंकि वो लीड कर रहे हैं. लेकिन फिर से उनको एक मौका मिला है. उम्मीद है, कि वो इस मौके को भुना पाएंगे’.
अजिंक्य रहाणे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनके बल्ले से आखिरी शतक दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में आया था. तब भी रहाणे टीम की कप्तानी कर रहे थे. उसके बाद से वो अब तक सिर्फ एक अर्धशतकीय पारी ही खेल पाए हैं. #प्लेइंग ऑर्डर पर क्या बोले? गौतम गंभीर ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग ऑर्डर पर भी बात की. गौती ने राय देते हुए कहा है कि वो केएल राहुल और मयंक अग्रवाल को ओपनिंग करते हुए देखना चाहेंगे. और शुभमन गिल को नंबर चार पर. अपनी बात रखते हुए गौतम गंभीर बोले,
‘मैं मयंक अग्रवाल और केएल राहुल को बतौर ओपनर देखना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड (दौरे) में ओपन किया है. और शुभमन गिल शायद नंबर चार पर बल्लेबाजी करेंगे.’
बताते चलें, भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच ये पहला टेस्ट मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा और अंतिम टेस्ट मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली की वापसी हो जाएगी.