The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

श्रेयस अय्यर और रविन्द्र जडेजा के खेल में ये भइया क्यों वायरल हो गए?

पुजारा और रहाणे पर भी फैंस ने कुछ कहा है.

post-main-image
पहली तस्वीर में मैच देखने आए एक दर्शक और दूसरी तस्वीर में श्रेयस अय्यर ( फोटो क्रेडिट : Twitter/ PTI)
कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. खराब रौशनी की वजह से खेल को छह ओवर पहले ही रोक दिया गया. भारत ने चार विकेट गंवाकर 258 रन बना लिए हैं. इस समय क्रीज पर रविन्द्र जडेजा और श्रेयस अय्यर टिके हुए हैं. श्रेयस 75 रन और रविन्द्र जडेजा 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुकाबले में भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही. मयंक अग्रवाल 28 गेंदों में सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने दो चौके लगाए. मयंक अग्रवाल को काइल जेमिसन ने आउट किया. वहीं शुभमन गिल ने 52 रन की पारी खेली. इन्हें भी काइल जेमिसन ने अपना शिकार बनाया. चेतेश्वर पुजारा की खराब फॉर्म जारी रही. 26 रन बनाकर आउट हुए. जबकि कप्तान अजिंक्य रहाणे भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. 35 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए. इसके बाद मोर्चा संभाला श्रेयस अय्यर और रविन्द्र जडेजा ने. दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 113 रन जोड़े. और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. इस दौरान श्रेयस अय्यर ने अपने डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक लगाया. जबकि जडेजा ने अपने टेस्ट करियर की 17वीं फिफ्टी लगाई. कुल मिलाकर भारत के लिए मिला-जुला दिन रहा. न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजों में काइल जेमिसन और साउदी ही विकेट निकालने में सफल रहे. स्पिनर्स को विकेट से कुछ ज्यादा मदद मिली नहीं. तो ऐसे में अय्यर और जडेजा ने पुरानी गेंद पर खूब रन कूटे और शतकीय साझेदारी भी की. लंबे समय के बाद भारत में दर्शकों के बीच कोई टेस्ट मैच खेला जा रहा है. ऐसे में पूरा दिन ट्विटर पर मैच और खिलाड़ियों को लेकर खूब चर्चा हुई. चलिए आपको हम बताते हैं इसी चर्चा के चार सबसे ख़ास हैशटैग के बारे में. #INDvsNZ TestSeries इंडिया और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) का मैच था तो ये तो ट्रेंड होना ही था और हुआ भी. लोगों ने इस ट्रेंड के जरिये शुभमन गिल, जडेजा और श्रेयस की तारीफ की. इसके अलावा ट्विटर पर एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है. मैच देखने आए एक शख्स को मुंह में गुटखा लिए फोन पर बात करते हुए देखा गया. चूंकि, कानपुर में मैच हो रहा है. तो ऐसे में एक ट्विटर यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा,
'बेशक, मैच कानपुर में ही खेला जा रहा है'
#Rahane ट्विटर ट्रेंड में दूसरे नंबर पर रहाणे रहे. विराट कोहली की गैरमौज़ूदगी में रहाणे टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. उन पर मैच जिताने और बड़ी पारी खेलने का दबाव भी है. उम्मीद तो यही थी कि रहाणे खराब फॉर्म से उबरेंगे और कानपुर टेस्ट में रन बनाएंगे. लेकिन ऐसा न हुआ. 35 रन बनाकर आउट हो गए. हैरानी की बात ये है कि पिछली सात घरेलू टेस्ट पारियों में रहाणे के बल्ले से सिर्फ एक पचासा निकला है. ऐसे में फैन्स का गुस्सा फूट पड़ा. एक ट्विटर यूजर ने लिखा,
'जिस तरह रविन्द्र जडेजा बतौर बल्लेबाज बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं. पुजाराऔर रहाणे को तो शर्म आनी चाहिए. मुझे नहीं पता कि विराट कोहली क्यों लगातार इन दोनों को बैक करते रहते हैं? अब पुजारा और रहाणे से आगे बढ़ने का समय आ गया है. '
#Jadeja टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा भी ट्रेंड में रहे. जडेजा ने 100 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए हैं. और इस समय क्रीज पर डटे हुए हैं. इस ऑलराउंडर के बल्ले से छह चौके भी निकले हैं. इतना ही नहीं, रविन्द्र जडेजा ने अपनी पिछली पांच टेस्ट परियों में चार अर्धशतक लगाए हैं. ऐसे में फैन्स जडेजा की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,
'मैं हमेशा ये कहता रहा हूं और बार-बार कहता हूं. जब जडेजा संन्यास लेंगे. तो उनके खाते में कम से कम पांच टेस्ट शतक होने चाहिए. अगर वह कुछ मौकों पर नर्वस नाइंटीज में अपना विकेट न फेंकते. तो जडेजा पांच टेस्ट शतक के करीब  पहुंच भी गए होते. लेकिन ये उनके लिए दूसरा मौका है. इस बार बना दो जड्डू.'
#Pujara बता दें कि कानपुर टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा की खराब फॉर्म जारी रही. उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी. लेकिन पुजारा 26 रन बनाकर चलते बने. पुजारा की नाकामी से फैन्स थोड़े निराश और नाराज़ दिखे. एक ट्विटर यूजर ने लिखा.
'वक्त आ गया है कि टीम मैनेजमेंट को रहाणे और पुजारा पर कठोर फैसले लेने चाहिए. कम से कम एक खिलाड़ी को तो ड्रॉप करना बनता है.'
बता दें कि श्रेयस अय्यर और रविन्द्र जडेजा ने अपनी बल्लेबाजी से पहले दिन सभी को प्रभावित किया है. ऐसे में दोनों बल्लेबाजों से शतक की उम्मीद होगी. ख़ासकर श्रेयस अय्यर से, जिनका ये पहला टेस्ट मैच है. अगर अय्यर शतक लगाते हैं. तो फिर भारत को मिडिल ऑर्डर में एक बढ़िया विकल्प मिलेगा. बाकी जडेजा तो कमाल कर ही रहे हैं.