The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

क्या श्रेयस अय्यर की शतकीय पारी रहाणे का फेयरवेल गिफ़्ट है?

किस खिलाड़ी के साथ हुआ सचिन-बकनर मोमेंट.

post-main-image
अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर ( फोटो क्रेडिट : AP)
भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच कानपुर में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. भारत के पहली पारी के 345 रनों के जवाब में न्यूज़ीलैंड टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 129 रन बना लिए हैं. वो भी बिना कोई विकेट गंवाए. क्रीज पर न्यूज़ीलैंड के ओपनर्स विल यंग और टॉम लेथम खूंटा गाड़े हुए हैं. विल यंग 180 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 75 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि टॉम लेथम 165 गेंदों में चार चौकों की मदद से 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरे दिन क्या हुआ: इससे पहले टीम इंडिया ने अपने पहले दिन के स्कोर 258 रन से आगे खेलना शुरू किया. रविन्द्र जडेजा 50 रन के स्कोर में एक भी रन नहीं जोड़ पाए और  आउट हुए. जबकि श्रेयस अय्यर (75) ने अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए शानदार शतक लगाया. टेस्ट डेब्यू पर शतक लगाने वाले वह भारत के 16वें क्रिकेटर बन गए. अय्यर 105 रन बनाकर आउट हुए. निचले क्रम में आर अश्विन ने 38 रन का योगदान दिया. इस तरह भारत की पहली पारी 345 रनों तक पहुंच सकी. न्यूज़ीलैंड की तरफ से अनुभवी तेज़ गेंदबाज टिम साउदी ने सबसे अधिक पांच विकेट हासिल किये. एजाज़ पटेल ने दो और काइल जेमिसन ने तीन विकेट चटकाए. भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरा दिन रोमांच और रिकॉर्ड से भरा रहा. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. श्रेयस अय्यर ने शतक लगाकर कई बड़ी उपलब्धि हासिल की. तो न्यूज़ीलैंड की सलामी जोड़ी ने खूंटा गाड़कर भारत को जबरदस्त जवाब दिया. लिहाजा, पूरे दिन ट्विटर पर मैच को लेकर खूब चर्चा हुई. खिलाड़ी ट्रेंड भी हुए. इसी सिलसिले में हम आपको बताते हैं चार सबसे ख़ास हैशटैग के बारे में, जो दिन में ट्रेंड किए. #Will Young  अगर दूसरे दिन का पहला सेशन श्रेयस अय्यर के नाम रहा. तो तीसरा सेशन विल यंग के नाम रहा. अश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल की तिकड़ी के सामने इस बल्लेबाज़ ने अपनी बल्लेबाज़ी से सभी का दिल जीत लिया. कहा जाता है कि अटैक ही सबसे बढ़िया डिफेंस है. अश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल के साथ-साथ ईशांत और उमेश को भी विल यंग ने अच्छे से टैकल किया. 75 रन बनाए और 12 चौके लगाए. इसमें अच्छी बात ये रही कि नाबाद पवेलियन भी लौटे. विल यंग की बल्लेबाजी से भारतीय फैन्स भी प्रभावित हुए. एक यूजर ने विल यंग के लिए लिखा,
'विल यंग की बल्लेबाजी से इम्प्रेस्ड हूं. रॉस टेलर की जगह विल यंग अच्छी रिप्लेसमेंट हो सकते हैं. एक बार वह संन्यास लें तो टॉप-4 में डेवोन कॉन्वे, टॉम लेथम, केन विलियमसन और विल यंग होंगे. अगर केन विलियमसन को नंबर चार पर बल्लेबाजी की ज़रूरत हो तो वह विल यंग को नंबर 3 पर प्रमोट किया जा सकता है.'
#Iyer श्रेयस अय्यर को तो ट्रेंड होना ही था. आख़िरकार उन्होंने शतक जो मारा है. श्रेयस अय्यर ने अपने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाया है. उन्होंने 105 रन की पारी खेली. पारी के दौरान 13 चौके और दो छक्के लगाए. अय्यर की पारी पर एक ट्विटर यूजर ने गजब की मौज ली. उन्होंने रहाणे की खराब फॉर्म पर चुटकी लेते हुए लिखा,
'ये देखकर अच्छा लग रहा है कि युवा खिलाड़ी अपने सीनियर्स को शतक लगाकर बढ़िया फेयरवेल गिफ्ट दे रहे हैं. अय्यर की ये गिफ्ट रहाणे कभी नहीं भूलेंगे.'
#TomLatham  न्यूज़ीलैंड के स्टार ओपनर बल्लेबाज टॉम लेथम भी ट्रेंड में रहे. उन्होंने विल यंग के साथ नाबाद 129 रन की साझेदारी की. साथ ही चार चौकों की मदद से अपना 21वां पचासा भी पूरा किया. लेथम की पारी की दिलचस्प बात ये रही कि उन्हें तीन बार अंपायर ने आउट करार दिया था. और तीनों ही बार उन्होंने DRS लिया. जिसमें पता चला कि लेथम नॉट-आउट हैं. खराब अंपायरिंग पर एक ट्विटर यूजर ने लिखा,
'टॉम लेथम के लिए ये बकनर-सचिन मोमेंट है. तीन बार ऑनफील्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया था. और DRS के बाद तीनों फैसले ओवरटर्न हुए. इस खिलाड़ी के लिए बुरा फील हो रहा है.'
#NZvsIND भारत और न्यूज़ीलैंड का मैच है तो #NZvsIND ट्रेंड होना लाज़िमी था. और ये पूरे टेस्ट मैच में ट्रेंड होता भी रहेगा. इस हैशटैग का इस्तेमाल कर फैन्स ने मैच की जानकारी दी. दिन का खेल खत्म होने के बाद एक ट्विटर यूजर ने गजब का संयोग बताया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,
'पहले दिन का खेल खत्म होने पर जडेजा 50 रन और अय्यर 75 रन बनाकर नाबाद थे. दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर विल यंग 75 रन बनाकर नाबाद हैं और टॉम लेथम 50 रन बनाकर.'
बता दें कि न्यूज़ीलैंड की सलामी जोड़ी टॉम लेथम और विल यंग ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की जमकर खबर ली है. नई गेंद से भारतीय गेंदबाज विकेट निकालने में नाकाम रहे. और दिन के आखिरी सेशन की वजह से न्यूज़ीलैंड का पलड़ा भारी हो गया है. तीसरे दिन के पहले सेशन में भारतीय गेंदबाजों को हर हाल में विकेट चटकाने होंगे. और अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर न्यूज़ीलैंड के पास विलियमसन, टेलर, टॉम ब्लंडेल जैसे बल्लेबाज हैं. जो बड़ी पारी खेलने का माद्दा रखते हैं.