The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

हार्दिक ने बताया आयरलैंड के खिलाफ़ कैसी होगी प्लेइंग इलेवन!

भारत और आयरलैंड के बीच दो मैच की T20 सीरीज़ डबलिन में खेली जाएगी. जिसके लिए भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या को सौंपी गई है.

post-main-image
हार्दिक पंड्या. फोटो: Hardik Twitter

इंग्लैंड के खिलाफ़ इकलौते टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम की आयरलैंड के साथ सीरीज़ का आगाज़ हो रहा है. भारत और आयरलैंड के बीच दो मैच की T20 सीरीज़ डबलिन में खेली जाएगी. जिसके लिए भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या को सौंपी गई है.

IPL में गुजरात टाइटंस को चैम्पियन बनाने के बाद समीकरण ऐसे बने कि दूसरी सीरीज़ में ही उन्हें भारतीय टीम का कप्तान बना दिया गया. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस समय इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ की ड्यूटी के लिए इंग्लैंड में हैं. वहीं केएल राहुल और ऋषभ पंत के ना होने पर हार्दिक को ये ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.

हार्दिक पंड्या ने इस सीरीज़ से ठीक पहले कहा है कि वो इस नई ज़िम्मेदारी से काफी खुश हैं. और वो अपना बेस्ट देने की कोशिश करेंगे. हार्दिक ने कहा,

'पहले भी मैं ज़िम्मेदारी लेना पसंद करता था और अब भी ऐसा ही है. हालांकि अब ज़िम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है. मेरा विश्वास है कि जब मैं ज़िम्मेदारी लेता हूं तो और बेहतर प्रदर्शन करता हूं.'

हार्दिक ने आगे कहा,

'अगर मैं अपनी चीजों की खुद ज़िम्मेदारी लेता हूं और अपने फैसले खुद ले सकता हूं, तो वे मजबूत होते हैं. क्रिकेट एक ऐसा खेल है. जिसमें परिस्थितियों में मजबूत रहना बहुत जरूरी है.'

उन्होंने इसी बातचीत में आगे कहा,

'जब भी मुझे ज़िम्मेदारी दी गई, मैंने उसे संभाला और इसी वजह से मैं बेहतर बना हूं. कप्तानी के वक्त भी मैं ये ध्यान रखूंगा कि कैसे मैं वो ही ज़िम्मेदारी खिलाड़ियों को दे सकूं और उन्हें परिस्थिति से लड़ने की काबीलियत दे पाउं.'

हार्दिक ने इसी बातचीत में धोनी और विराट से सीखने वाली चीज़ों पर कहा,

'निश्चित ही मैंने उन दोनों से बहुत कुछ सीखा है. लेकिन उसी के साथ मैंने ये कोशिश की है कि मैं, मैं बना रहूं. क्योंकि खेल की मेरी समझ अलग है, हां लेकिन मैंने उनसे बहुत सी अच्छी वाइब्स ली हैं.'

उन्होंने टीम इंडिया में लगातार आ रहे अच्छे युवा खिलाड़ियों पर भी बात की. उन्होंने कहा,

'खिलाड़ी दरवाज़े पीट रहे हैं और यह भारतीय टीम के लिए बहुत अच्छा है. हमारी बेंच स्ट्रेंथ मजबूत हो रही है.'

उन्होंने आगे कहा,

'अगर ऐसी स्थिति भी आती है कि हमें दो टीमें भेजनी हों, तो हम करेंगे. यह अच्छा है कि हमारे पास इतनी बड़ी बेंच स्ट्रेंथ है. अगर हमारे पास अलग-अलग फॉर्मेंट्स के लिए दो अलग-अलग टीमें हैं, तो इससे खिलाड़ियों को काफी मौका मिलेगा.'

हार्दिक ने टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन को लेकर भी इशारा दिया. उन्होंने कहा,

'ज़ाहिर है हम युवाओं को मौके देना चाहते हैं. लेकिन हम बेस्ट इलेवन को उतारेंगे. ऐसी स्थिति में हो सकता है कि हम कुछ डेब्यू कैप भी सौंपे.'

आयरलैंड के खिलाफ 26 और 28 जून को दो T20 के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ दौरे का आगाज़ करेगी.