The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

'सबकी धड़कन बढ़ा देते हैं'...कोच राहुल द्रविड़ ने ऋषभ पंत को लेकर कही मजेदार बात

राहुल द्रविड़ ने पंत की जमकर तारीफ की.

post-main-image
खूब वाहवाही बटोर रहे पंत.

ऋषभ पंत (Rishabh pant). इंग्लैंड के खिलाफ़ मिली हार के बाद भी अगर किसी भारतीय खिलाड़ी की तारीफ हो रही है, तो वो पंत ही है. एजबेस्टन टेस्ट की दोनों पारियों में पंत ने कमाल का खेल दिखाया. जिसके बाद क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने उनकी जमकर तारीफ की है.

पंत ने पहली पारी में 146 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में 57 रन बनाए. वो भी ऐसे हालात में, जब टीम काफी मुश्किल परिस्थितियों में फंसी हुई नजर आ रही थी. मैच खत्म होने के बाद टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने पंत की तारीफ की है.

धड़कन बढ़ा देते हैं पंत

राहुल द्रविड़ ने मैच के बाद पंत की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि पंत ड्रेसिंग रूम में सबकी धड़कन बढ़ाते रहते हैं. द्रविड़ ने मैच के बाद कहा,

‘पंत टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छा कर रहे हैं. वह अपने कुछ शॉट्स से हर किसी के दिल की धड़कन को बार-बार बढ़ाते रहते हैं. लेकिन अब हमें इस चीज की आदत हो चुकी है. हम मानते हैं कि वह कुछ ऐसे शॉट खेलते हैं, जो हमें लगता है कि शायद उन्हें नहीं खेलने चाहिए. लेकिन हमें इसे स्वीकार करने की जरूरत है. क्योंकि पंत जिस तरह से खेलते हैं वो टेस्ट क्रिकेट के रुख को पलट सकते हैं, जो कि उन्होंने इस मैच में और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ किया भी.’

द्रविड़ ने आगे कहा कि पंत जिम्मेदारी के साथ खेलते हैं और वो हर गेंद पर बल्ला नहीं घुमाते. द्रविड़ ने कहा,

‘हमने देखा है कि पंत काफी सोच-समझकर खेलते हैं. और वो हर गेंद पर बल्ला घुमाने की कोशिश नहीं करते हैं. वो खराब गेंद का इंतजार करते हैं और अपनी ताकत के अनुसार खेलते हैं. जब उन्हें कोई ऐसा गेंदबाज़ मिल जाता है तो फिर वो आक्रामक खेल दिखाते हैं.’

पंत का प्रदर्शन शानदार

पंत ने एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में शतक वहीं दूसरी पारी में फिफ्टी लगाई थी. पहली पारी में जब टीम 100 रन के अंदर पांच विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, तब उन्होंने 146 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. पंत ने जडेजा के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 222 रन की साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 57 रन बनाए थे. उनकी बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत भारत पहली पारी में बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा था.