The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

अब IPL जैसे होंगे इंटरनेशनल T20 मैच?

आ गए दो नए नियम.

post-main-image
तस्वीर में 2021 T20I विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ( फोटो क्रेडिट : AP)
T20I विश्वकप के साल में ICC यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने T20I फॉर्मेट में बड़ा बदलाव किया है. अब स्लो ओवर रेट और ड्रिंक्स ब्रेक पर नए नियम आ गए हैं. ICC ने T20I की प्लेइंग कंडीशन में बड़ा बदलाव किया है. स्लो ओवर रेट में नए नियम के तहत गेंदबाजी करने वाली टीम को हर हाल में तय समय के भीतर अपने कोटे के ओवर्स पूरे करने होंगे. और अगर टीम ऐसा करने में असफल रहती है. तो इसका खामियाजा भुगतना होगा. ICC की तरफ से जारी बयान में कहा गया,
'खेलने के नियम और शर्तों की धारा 13.8 में पहले से ही ओवर रेट के नियम हैं. लेकिन इसमें अब एक और नियम जोड़ा गया है. जिसके तहत फील्डिंग करने वाली टीम को तय समय सीमा के भीतर आखिरी ओवर की पहली गेंद डालनी होगी. और अगर गेंदबाजी करने वाली टीम ऐसा करने में असफल रहती है. तो फिर नए नियम के तहत बचे ओवर में टीम के एक और फील्डर को 30 गज के घेरे के अंदर आना होगा. यह तमाम बदलाव ICC क्रिकेट कमिटी की सिफारिश पर लागू किए गए हैं. जो लगातार सभी फॉर्मेट में खेल की रफ्तार को सुधार के लिए विचार करती है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से आयोजित द हंड्रेड टूर्नामेंट में इस तरह का नियम देखने के बाद विचार किया गया.'
बता दें कि फिलहाल पावरप्ले के बाद 30 गज के घेरे के बाहर पांच फील्डर्स रहते हैं. लेकिन अब स्लो ओवर रेट की परिस्थिति में बचे हुए ओवर में सिर्फ चार फील्डर ही घेरे के बाहर रह पाएंगे. वैसे पहले स्लो ओवर रेट पर टीम के कप्तान पर जुर्माना लगाया जाता था. लेकिन अब नये नियम के तहत मैच के दौरान ही टीम और कप्तान को सजा मिलेगी. आर्थिक दंड तो रहेगा ही. इसके अलावा ICC ने ड्रिंक्स ब्रेक पर भी एक नया नियम बनाया गया है. मुकाबले के दौरान दोनों पारियों में ढाई मिनट का एक वैकल्पिक ड्रिंक्स ब्रेक लिया जा सकता है, बशर्ते कि सीरीज की शुरुआत में सदस्यों के बीच सहमति हो. जानने लायक है कि BCCI की घरेलू लीग IPL में यह नियम पहले से लागू है. यहां इसे स्ट्रेटेजिक टाइम आउट कहा जाता है. बता दें कि स्लो ओवर रेट और ड्रिंक्स ब्रेक के नए नियम मेंस और विमिंस क्रिकेट दोनों के लिए है. और यह नियम इसी महीने यानि जनवरी 2022 से लागू हो रहे हैं. नए नियम के साथ पहला मेंस T20I  मुकाबला 16 जनवरी को जमैका के सबीना पार्क में वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं 18 जनवरी से साउथ अफ्रीका विमिंस और वेस्टइंडीज विमिंस के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज शुरू हो रही है.  पहला मुकाबला सेंचुरियन में होगा. और ये सीरीज नए नियम के तहत ही खेली जाएगी.