The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

तारीफ करते हुए भी विराट पर क्या तंज कस गए सौरव गांगुली?

बहुत लड़ते हैं कोहली.

post-main-image
विराट का रवैया बड़ा पसंद है. (फोटो – पीटीआई)
सौरव गांगुली और विराट कोहली. BCCI के अध्यक्ष और भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान. दोनों के संबंध बीते कुछ समय से अच्छे नहीं है. विराट कोहली अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली को झूठा बता चुके है. वहीं, सौरव गांगुली ने उनके इस बयान का जवाब देने से ही इंकार कर दिया है. हालांकि इस इनकार के बाद भी गांगुली  ने विराट कोहली के बारे में बात की है. आपको बताएं, सौरव गांगुली गुरुग्राम में एक इवेंट में शामिल हुए थे. और इसी इवेंट के दौरान उन्होंने विराट कोहली के बारे में बात की. इवेंट में सौरव गांगुली से पूछा गया कि उनको किस खिलाड़ी का रवैया सबसे अच्छा लगता है? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा,
‘मुझे विराट कोहली का रवैया बहुत पसंद है लेकिन वो झगड़ते बहुत हैं.’
# विराट के बयान पर चुप्पी आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका निकलने से पहले हुई विराट कोहली की प्रेस-कॉन्फ्रेंस पर BCCI की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. इस बारे में कुछ दिन पहले सौरव गांगुली ने कहा था,
‘मेरे पास कहने के लिए कुछ भी नहीं है. हम इसे देख लेंगे. इसे BCCI पर छोड़ दो.’
अब इंडिया टुडे के अनुसार, BCCI के शीर्ष अधिकारी कोहली के दावों से सहमत नहीं हैं. मामले पर बात करते हुए BCCI के एक सोर्स ने बताया है कि विराट के इस बयान से BCCI दुखी होने के साथ बहुत मुश्किल स्थिति में भी है. अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा,
‘एक तरफ, अगर वो खुलकर सामने आते हैं और कहते हैं कि कोहली के दावे सही नहीं हैं, तो यह उनके फ़ैन्स और खेल के स्टेकहोल्डर्स के लिए कप्तान के बारे में एक बुरी तस्वीर पेश करेगा. वहीं अगर वो चुप रहे तो ऐसा लगेगा कि बोर्ड ने कप्तान के साथ बदसलूकी की है.’
बताते चलें कि इन सबके बीच भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम के साथ साउथ अफ्रीकी चैलेंज की तैयारियां करनी शुरू कर दी है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 26 दिसंबर को खेला जाना है. टीम इंडिया इस टूर पर तीन टेस्ट और तीन वनडे खेलने आई है.