The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

FIH प्रो लीग के लिए इंडियन हॉकी टीम में कौन नए प्लेयर आए?

हॉकी इंडिया ने घोषित की टीम.

post-main-image
भारतीय मेंस हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह (पीटीआई)
साउथ अफ्रीका में होने वाली तीन देशों की FIH प्रो लीग के लिए भारतीय टीम घोषित हो गई है. Hockey India ने 20 सदस्यों वाली इस टीम की घोषणा की. स्टार मिडफील्डर मनप्रीत सिंह टीम को लीड करेंगे जबकि सीनियर डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह उपकप्तान होंगे. इस टीम के 20 में से 14 खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक्स में ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. जबकि दो खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं. टीम ने कोविड-19 के चलते चार खिलाड़ी अतिरिक्त शामिल किए हैं. इनके अलावा पांच खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हे स्टैंडबाई पर रखा गया है. भारतीय टीम में डिफेंडर जुगराज सिंह और फॉरवर्ड खिलाड़ी अभिषेक के रूप में दो नए चेहरे हैं. जुगराज ड्रैग फ्लिकर हैं और पेनल्टी कॉर्नर्स में उपकप्तान हरमनप्रीत का साथ निभाएंगे. इन दोनों के अलावा डिफेंस में अमित रोहिदास, सुरेंदर सिंह, वरुण कुमार और जरमनप्रीत सिंह भी खेलते नज़र आएंगे. अभिषेक की बात करें तो वे टीम में स्ट्राइकर के रूप में खेलेंगे. अटैक में इनका साथ निभाएंगे स्टार स्ट्राइकर आकाशदीप सिंह. इनके अलावा मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, शैलानन्द लाकरा और दिलप्रीत सिंह भी भारतीय टीम के अटैक की जिम्मेदारी संभालेंगे. मिडफील्ड में खुद कप्तान मनप्रीत नज़र आएंगे जिनका साथ निभाएंगे नीलकंठ शर्मा, हार्दिक सिंह, जसकरण सिंह, शमशेर सिंह और विवेक सागर प्रसाद. भारतीय टीम के कोच ग्राहम रीड ने टीम सेलेक्शन पर प्रेस से कहा,
'बेंगलुरु में तीन हफ़्तों के कैंप के बाद एक टीम चुनी गई है. इसमें 14 टोक्यो ओलंपियंस और दो नए खिलाड़ी हैं. हम इस मौके का इस्तेमाल करते हुए दो नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं. जुगराज एक वर्सटाइल डिफेंडर और मिडफील्डर हैं जिनके आने से हमारे ड्रैग फ्लिक के ऑप्शन भी बढ़ जाएंगे. जबकि अभिषेक एक मजबूत और तेज़ स्ट्राइकर हैं जिन्हें गोल करना पसंद है.'
गोलपोस्ट को बचाने की जिम्मेदारी टीम के 'वॉल' कहे जाने वाले गोलकीपर पी श्रीजेश के पास होगी. कृष्ण बहादुर पाठक को अतिरिक्त गोलकीपर के तौर पर शामिल किया गया है. यह लीग 8 से 13 फरवरी तक खेली जाएगी. इसमें भारत और अफ्रीका के अलावा फ्रांस की टीम भी भाग लेगी. भारत 8 तारीख को फ्रांस के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा और 9 तारीख को मेज़बान अफ्रीका से. इसके बाद 12 फरवरी को भारत फ्रांस से अपना दूसरा और 13 फरवरी को अफ्रीका के खिलाफ लीग का अपना आखिरी मुक़ाबला खेलेगा.