The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

पाकिस्तानी टीम के खिलाफ एक ओवर में छह विकेट लेने हर्षित सेठ को जानते हैं?

भारतीय मूल के स्पिनर का कमाल.

post-main-image
एक ओवर में दो हैट-ट्रिक लेने वाले UAE के क्रिकेटर हर्षित सेठ (कर्टसी: इंस्टाग्राम)
दुबई में रहने वाले भारतीय मूल के क्रिकेटर हर्षित सेठ ने गज़ब कर दिया है. UAE में हुए एक T20 मैच के दौरान हर्षित ने एक ही ओवर में दो हैट-ट्रिक लेने का अजूबा कर दिखाया है. यानी ओवर की सभी छह गेंदों पर विकेट. हर्षित के प्रदर्शन के चलते उनकी टीम ने सामने वाली टीम को महज़ 44 रन पर ऑल आउट कर दिया. UAE में हुई अंडर-19 कारवां ग्लोबल T20 लीग के दौरान हर्षित ने ये कारनामा पाकिस्तान की हैदराबाद हॉक्स अकैडमी के खिलाफ किया. इस मैच में हर्षित ने कुल मिलकर आठ विकेट चटकाए. महज़ चार ओवर के अपने कोटे में आठ विकेट ले जाना, ये भी एक अलग ही लेवल का कारनामा है. इस कारनामे के बारे में सपोर्ट क्रिकेट से बात करते हुए हर्षित ने कहा,
'मैंने इसकी उम्मीद नहीं की थी. कभी नहीं सोचा था कि कोई गेंदबाज़ एक ओवर में छह विकेट ले सकता है. मैं इसके बारे में बिलकुल नहीं सोच रहा था और ऐसे गेंदबाजी कर रहा था जैसे मुझे एक भी विकेट ना मिला हो.'
आम तौर पर ऐसा होता है कि जब कोई खिलाड़ी ऐसे किसी कारनामे के क़रीब होता है, तो उसके दिमाग में बहुत कुछ चल रहा होता है. अक्सर खिलाड़ी लालची हो जाते हैं. लेकिन हर्षित का कहना है कि उनके दिमाग में ऐसा कुछ नहीं चल रहा था, और वे सिर्फ अपनी लाइन पकड़ कर गेंदबाजी करना चाहते थे. उस मैजिकल ओवर की आखिरी गेंद के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,
'नहीं, मैं बिलकुल भी दबाव में नहीं था. हां, आखिरी गेंद डालते समय मैं थोड़ा सा नर्वस जरूर हुआ था. लेकिन मैं लालची नहीं होना चाहता था क्योंकि जब आप विकेट के बारे में सोचने लगते हो, तब चीजें बिगड़ जाती हैं. इसलिए मैं विकेट लेने पर ध्यान नहीं देना चाहता था. सिर्फ अच्छी लाइन और लेंथ पर गेंदबाज़ी करना चाह रहा था. और इसी वजह से मुझे विकेट भी मिली.'
हर्षित की लाइन और लेंथ का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके आठ विकेट्स में चार विकेट तो क्लीन बोल्ड के रूप में आए. इसके अलावा तीन विकेट LBW के रूप में आए. मतलब आठ में से सात मौकों पर गेंद विकेट्स पर जाकर खत्म हो रही थी.