The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

हार्दिक पंड्या को क्या जिम्मेदारी सौंपने वाली है टीम अहमदाबाद?

अहमदाबाद से खेलेंगे राशिद और ईशान किशन?

post-main-image
Rashid Khan और Ishan Kishan अब Hardik Pandya की कप्तानी में खेलते दिख सकते हैं (PTI फाइल)
हार्दिक पंड्या. इंडियन क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हैं. कई साल से IPL टीम मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे. लेकिन अब ये नई टीम से खेलते दिखेंगे. वैसे तो इस बात की आशंका पहले से ही थी. मुंबई ने हार्दिक को रिलीज कर दिया था. मुंबई ने रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और कायरन पोलार्ड को ही रीटेन करने का फैसला किया था. और इसके बाद से ही कयास थे कि वह किसी और टीम से जुड़े सकते हैं. और अब रिपोर्ट्स का दावा है कि पंड्या IPL से नई जुड़ी टीम अहमदाबाद के कप्तान बनने जा रहे हैं. गुजरात के शहर बड़ौदा के रहने वाले पंड्या पहली बार IPL में कप्तानी करेंगे. रिपोर्ट्स का यह भी दावा है कि पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा इस फ्रैंचाइज के हेड कोच बन सकते हैं. साल 2017 में क्रिकेट से रिटायर होने वाले नेहरा इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के असिस्टेंट कोच रह चुके हैं. अहमदाबाद का मालिकाना हक़ रखने वाली CVC कैपिटल्स ने इस फ्रैंचाइज के लिए 5625 करोड़ की बिड की थी. हालांकि CVC के बिड जीतने के बाद भी BCCI ने लेटर ऑफ इंटेंट देने से पहले काफी सोच-विचार किया. दरअसल बीते साल अक्टूबर में हुए ऑक्शन के में CVC जीत तो गई. लेकिन इस जीत के बाद आरोप लगे कि उनके बेटिंग कंपनियों से संबंध हैं. और इसी के चलते BCCI उन्हें टीम देने से हिचकिचा रही थी. हालांकि बाद में BCCI ने CVC कैपिटल्स को लेटर ऑफ इंटेंट दिया. और इसके साथ ही अहमदाबाद फ्रैंचाइज द्वारा अपने तीन प्लेयर्स चुनने की ख़बर आ गई. इस फ्रैंचाइज ने पंड्या के साथ अफ़ग़ानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान और इंडियन विकेटकीपर ईशान किशन को अपने साथ जोड़ा है. बता दें कि किशन पहले पंड्या के साथ मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे. जबकि राशिद लंबे वक्त से सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे थे. राशिद इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे अच्छी इकॉनमी के साथ बोलिंग करने वाले बोलर हैं. राशिद ने 76 IPL मैच में 93 विकेट निकाले हैं. उन्होंने यह विकेट 6.33 की इकॉनमी और 19.48 के स्ट्राइक रेट के साथ अपने नाम किए हैं. जबकि पंड्या ने मुंबई के लिए 92 मैच की 85 पारियों में 153.91 के स्ट्राइक रेट के साथ 1476 रन बनाए थे. जबकि ईशान किशन के नाम इसी फ्रैंचाइज के लिए 56 पारियों में 136.33 के स्ट्राइक रेट से 1452 रन हैं.