The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

BBL में मैक्सवेल ने वो कर दिखाया जो अब तक नहीं हुआ था

मैक्सवेल का शतक देखना चाहिए.

post-main-image
तस्वीर में ग्लेन मैक्सवेल ( फोटो क्रेडिट : BBL)
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने इतिहास रच दिया. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए बिग बैश लीग के 56वें मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल ने महज 64 गेंद का सामना करते हुए नाबाद 154 रन ठोक डाले. होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ इस मैच में मैक्सवेल ने महज 41 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. अपनी इस शतकीय पारी के दौरान मैक्सवेल ने कई बड़े BBL रिकॉर्ड्स भी बनाए. मैक्सवेल के 154 रन की बदौलत मेलबर्न स्टार्स ने 20 ओवर में दो विकेट गंवाकर 273 रन बनाए. और होबार्ट के सामने 274 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में होबार्ट टीम 167 रन ही बना सकी. और मेलबर्न स्टार्स ने 106 रन की बड़ी जीत हासिल की. #Glenn Maxwell RECORD अब बात करते हैं ग्लेन मैक्सवेल की इस रिकॉर्ड पारी की. मैच में होबार्ट हरिकेंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मेलबर्न के लिए जो क्लार्क और ग्लेन मैक्सवेल ओपनिंग करने उतरे. दोनों बल्लेबाजों ने शुरुआती ओवर्स से ही अटैक करना शुरू कर दिया. क्लार्क और मैक्सवेल ने पहले विकेट के लिए सात ओवर में 97 रन जोड़े. जो क्लार्क ने महज 18 गेंदों में 35 रन की पारी खेली. जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल है. निक लार्किन तीन रन बनाकर सस्ते में निपटे. लेकिन मैक्सवेल ने अटैकिंग खेल जारी रखते हुए बिग बैश लीग इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक ठोक दिया. उन्होंने 41 गेंद में 14 चौके और तीन छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया. ये बिग बैश लीग में मैक्सवेल का दूसरा शतक भी है. बता दें कि बिग बैश लीग में सबसे तेज़ शतक ठोकने का रिकॉर्ड क्रेग सिमंस के नाम दर्ज है. क्रेग सिमंस ने महज 39 गेंद में शतक लगाया था. निक लार्किन के आउट होने के बाद मार्कस स्टोइनिस बल्लेबाजी के लिए आए. और स्टोइनिस ने मैक्सवेल के साथ कदम मिलाते हुए महज 31 गेंद में नाबाद 75 रन ठोक डाले. इस दौरान उन्होंने चार चौके और छह छक्के लगाए. वहीं मैक्सवेल ने 22 चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 154 रन बनाए.  ये BBL इतिहास का सबसे बेस्ट व्यक्तिगत स्कोर है. साथ ही मैक्सवेल BBL की एक पारी में 150 प्लस रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं. इसके अलावा ये पहला मौका है, जब बिग बैश लीग में किसी भी टीम ने 20 ओवर में 250 प्लस स्कोर बनाया है. बताते चलें कि मेलबर्न स्टार्स का ये BBL 2021-22 में आखिरी मुकाबला था. पॉइंट्स टेबल में टीम आठ अंकों के साथ छठे पायदान पर रही. मैक्सवेल ने इस दौरान 13 मैच में दो शतकों की मदद से 468 रन बनाए.