The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

विराट को धोनी वाली लीग में ले जाने पर नाराज हुए गौतम गंभीर!

गंभीर ने एक बार फिर धोनी-कोहली को लेकर की बात.

post-main-image
विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी (File)

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir). भारतीय टीम के पूर्व ओपनर लगातार अपनी बेबाक राय को लेकर चर्चा में रहते हैं. अब वो एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं. गंभीर का ताज़ बयान टीम इंडिया के दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को लेकर है. गंभीर ने एक बार फिर भारतीय क्रिकेट में हीरो कल्चर पर सवाल खड़े किए हैं. 

पूर्व भारतीय ओपनर के मुताबिक भारत को एक सिंगल हीरो को पूजने के कल्चर से बाहर आने की ज़रूरत है. गौतम गंभीर ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा कि ड्रेसिंग रूम में कोई मॉन्स्टर तैयार ना करें, सिर्फ भारतीय क्रिकेट को ही असली मॉन्स्टर रहने दें. इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली द्वारा हाल में अफगानिस्तान के खिलाफ़ लगाए गए शतक का भी ज़िक्र किया.

#Gambhir ने उठाए गंभीर सवाल

गौतम गंभीर ने कहा कि जब आप किसी खिलाड़ी को पूजना शुरू कर देते हैं, तो बाकी के कई खिलाड़ी वहीं पर खत्म हो जाते हैं और आगे नहीं बढ़ पाते. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा,

‘जब आप किसी को पूजना शुरू कर देते हैं, तो उनके साथ के मौजूद कई खिलाड़ी वहीं पर खत्म हो जाते हैं और आगे नहीं बढ़ पाते. पहले महेंद्र सिंह धोनी थे और अब विराट कोहली हैं. जब कोहली ने 100 रन बनाए तब मेरठ के एक छोटे से शहर (भुवनेश्वर कुमार) के लड़के ने भी पांच विकेट लिए. लेकिन किसी ने भी इसके बारे में बात नहीं की जो कि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था. उस वक्त मैं कॉमेंट्री के दौरान अकेला था, जिसने भुवनेश्वर कुमार के बारे में बात की थी.’

गंभीर ने आगे कहा कि केवल एक चीज़ जिसकी हमें पूजा करने की आवश्यकता है वह है भारतीय क्रिकेट. उन्होंने कहा,

‘विराट कोहली ने शतक लगाया तो देश में हर जगह जश्न मनाया गया. वहीं भुवनेश्वर ने इसी मैच में 4 ओवर फेंके 5 विकेट हासिल किए. लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई इसके बारे में जानता भी है. भारत को एक सिंगल हीरो को पूजने के कल्चर से बाहर आने की ज़रूरत है. चाहे वो भारतीय क्रिकेट हो, चाहे वो राजनीति हो या वो दिल्ली क्रिकेट हो. हमें हीरोज़ को पूजना बंद करना होगा. केवल एक चीज़ जिसकी हमें पूजा करने की आवश्यकता है, वह है भारतीय क्रिकेट या दिल्ली या भारत.’

# Broadcasters और Social Media है जिम्मेदार!

गौतम गंभीर ने इस स्थिति के लिए सोशल मीडिया और ब्रॉडकास्टर्स को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा,

‘सोशल मीडिया से इस तरह की चीजें शुरू होती हैं, जहां सबसे फेक फैन्स मौजूद हैं. यहां सिर्फ इसी आधार पर आपको जज किया जाता है कि आपके फॉलोअर्स की संख्या कितनी है. दूसरा, मीडिया और Broadcasters के द्वारा. यदि आप हमेशा एक व्यक्ति के बारे में बात करते रहते हैं, तो यह अंततः एक ब्रांड बन जाता है.’

गौतम गंभीर इससे पहले भी किसी एक प्लेयर को हीरो मानने पर अपनी नाराज़गी व्यक्त कर चुके हैं. गंभीर ने इससे पहले 2011 वर्ल्ड कप के दौरान धोनी की फाइनल में खेली गई पारी को ज्यादा क्रेडिट मिलने पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने इसे पूरी तरह से एक टीम एफर्ट बताया था.

विनेश फोगाट की ये चिट्ठी पढ़ उनके ही फैन्स का दिल बैठ जाएगा