The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

पुजारा के आउट होने पर आकाश चोपड़ा ने बोली सटीक बात!

पुजारा को इस पर तो ध्यान देना ही होगा.

post-main-image
Cheteshwar Pujara की फॉर्म पर लगातार सवाल उठ रहे हैं (एपी फोटो)
इंडियन मिडल ऑर्डर का खराब प्रदर्शन जारी है. चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की जोड़ी अब भरोसेमंद नहीं रही. लगातार फ्लॉप हो रहे यह दोनों जोहानसबर्ग में चल रहे इंडिया-साउथ अफ्रीका सीरीज के दूसरे मैच में भी कुछ खास नहीं कर पाए. नंबर तीन पर उतरे पुजारा ने सिर्फ तीन रन बनाए. जबकि रहाणे तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए. पुजारा ने ओलिविर की एक गेंद को आगे आकर डिफेंड करने की कोशिश की. लेकिन पिच से मिले एक्स्ट्रा बाउंस का फायदा लेते हुए गेंद ने उनकी पारी को खत्म कर दिया. गेंद पुजारा के बल्ले के कंधे के टकराकर सीधे तेम्बा बवुमा की ओर गई. जिन्होंने बेहद आसान कैच पकड़ पुजारा की पारी का अंत कर दिया. जबकि रहाणे अगली ही गेंद को स्लिप के इलाके में खेल कीगन पीटरसन को कैच थमा बैठे. इन दोनों बल्लेबाजों की बैटिंग के तरीके से पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा हैरान हैं. उनका मानना है कि दोनों ही बल्लेबाजों ने बहुत आगे आकर खेलने की कोशिश की, और पिच के बाउंस और पेस का अंदाजा लगाने में नाकाम रहे. चोपड़ा ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा,
'पुजारा के पास बहुत सारा धैर्य और डिफेंड करने की क्षमता है. लेकिन उन्हें दो चीजें परेशान कर रही हैं. पहली तो रन बनाने की इच्छाशक्ति. वह हाफ वॉली को भी पूरी ताकत से हिट नहीं कर रहे हैं. और हम उनके आउट होने में एक अजब पैटर्न देख रहे हैं. उन्होंने सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में लुंगी एनगीडी की गेंद पर बल्ले का किनारा लगाया था. अगर हम उनके हाथों और गेंद की हाइट को देखें, तो वह जाने क्यों क्रीज की गहराई का फायदा उठाने की जगह फ्रंट फुट पर खेलने की कोशिश कर रहे हैं. अगर आप हमेशा ही हाथ नीचे रखकर आगे बढ़ेंगे तो साउथ अफ्रीका की पिच पर बोलर्स आपके सामने बोलिंग के मजे लेंगे ही. एक्स्ट्रा बाउंस, नीचे हाथ, आगे आना, यह तबाही का साधन है.'
बता दें कि पुजारा ने आखिरी बार 2019 सिडनी टेस्ट में सेंचुरी लगाई थी. वह पिछली 45 पारियों में एक बार भी सेंचुरी नहीं मार पाए हैं. और उनके इस लगातार खराब प्रदर्शन के चलते फ़ैन्स उन्हें टीम से निकाले जाने की मांग कर रहे हैं. हालांकि अभी तक तो मैनेजमेंट और कप्तान कोहली ने ऐसी हर मांग को नकारा ही है, लेकिन देखने वाली बात होगी कि पुजारा कब तक अपनी जगह बचाए रख पाते हैं.