The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

ऋद्धिमान साहा केस में अब क्या एक्शन लेने जा रही है BCCI?

साहा मामले की जांच करेगी तीन मेंबर्स की कमिटी.

post-main-image
ऋद्धिमान साहा को धमकाने वाले पत्रकार के खिलाफ जांच करेगा BCCI (ट्विटर से साभार)
BCCI ने ऋद्धिमान साहा को धमकी मिलने के मामले में जांच की शुरुआत कर दी है. साहा ने हाल ही में दावा किया था कि एक सीनियर जर्नलिस्ट ने उन्हें धमकी दी है. साहा ने एक व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर कर ये दावे किए थे. बाद में उन्होंने पत्रकार का नाम बताने से मना कर दिया था. BCCI ने इस मामले में तीन लोगों की कमिटी बना दी है. बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा,
'BCCI वाइस-प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला, BCCI कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल और BCCI अपेक्स काउंसिल मेंबर प्रभतेज सिंह भाटिया वाली तीन सदस्यों की कमिटी बनाई गई है. यह कमिटी अगले हफ्ते से अपना काम शुरू कर देगी.'
बता दें कि BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले क्रिकेटर साहा ने एक पत्रकार के मैसेज्स का जवाब नहीं दिया था. जिसके बाद उस तथाकथित पत्रकार ने साहा को धमकी दी थी. BCCI ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए साहा से बात की. और इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमिटी बनाने का फैसला किया. इससे पहले साहा ने मंगलवार, 22 फरवरी को पत्रकार का नाम बताने से मना कर दिया था. साहा ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा था,
'मुझे BCCI की तरफ से कोई ख़बर नहीं मिली है. लेकिन अगर वे मुझसे पत्रकार का नाम बताने को कहेंगे तो मैं उन्हें बता दूंगा. मैं उन्हें बताउंगा कि मेरा किसी के करियर को नुकसान पहुंचाने, या किसी को नीचा दिखाने का इरादा नहीं था. इसीलिए मैंने अपने ट्वीट में नाम नहीं बताया. यह मेरे माता-पिता की शिक्षा नहीं है. मेरे ट्वीट का मुख्य आशय उस सच को बाहर लाना था कि मीडिया में कोई है जो ऐसी हरकतें करता है, एक प्लेयर की इच्छा का अनादर करता है. यह सही नहीं था और मैं अपने ट्वीट्स के माध्यम से यही बताना चाहता था. जिसने ये किया उसे अच्छे से पता है. मैंने ट्वीट इसलिए किया क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि प्लेयर्स ऐसी चीज का सामना करें. मैं यह संदेश देना चाहता था कि जो हुआ वो गलत था और कोई और दोबारा ये ना करे.'
बता दें कि साहा ने पहले भले ही पत्रकार का नाम बताने से मना किया हो, लेकिन अब शायद उनका मन बदल गया है. क्योंकि अगर BCCI को जर्नलिस्ट का नाम ही नहीं पता चलेगा तो जांच आगे कैसे बढ़ेगी?