The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

BCCI ने सोचा भी नहीं होगा ये दिन दिखा देगी 'विराट की बर्खास्तगी'

ट्विटर पर बवाल मचा है.

post-main-image
BCCI ने विराट कोहली को कप्तानी पद से हटा दिया है ( Pic Credit : PTI)
विराट कोहली को कप्तानी से हटाने के बाद से ही BCCI को कोहली फै़न्स से खूब आलोचना झेलनी पड़ रही है. पहले लोग गुस्सा थे कि BCCI ने बिना 'थैंक्यू नोट' के कोहली से कप्तानी छीन ली, और फिर जब कोहली से कप्तानी छीनने के 24 घंटे बाद BCCI ने कोहली को ट्रिब्यूट दिया तो इस बात से कोहली फै़न्स और भी ज्यादा खफ़ा हो गए. नाराज़गी इतनी कि कोहली फै़न्स ने #ShameOnBCCI तक ट्रेंड करवा दिया. विराट फ़ैन्स 8 दिसंबर से ही नाराज़ हैं. BCCI द्वारा रोहित शर्मा को वनडे टीम का कप्तान बनाने के बाद से ही सोशल मीडिया पर तमाम चीजें ट्रेंड हो रही हैं. और लगभग हर ट्रेंड में विराट फ़ैन्स का गुस्सा दिख रहा है. यह ट्रेंड 8 दिसंबर से शुरू हुए और ख़बर लिखे जाने तक जारी हैं. इससे पहले BCCI  ने किंग कोहली को 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि या तो आप खुद कप्तानी छोड़ें, या फिर हम आपको कप्तानी से हटा देंगे. कोहली ने BCCI को कोई जवाब नहीं दिया. और फिर BCCI ने कोहली से कप्तानी छीन ली. BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने इस बारे में कहा था,
'असल में BCCI ने विराट से रिक्वेस्ट की थी कि वे T20I की कप्तानी ना छोड़ें, लेकिन विराट नहीं माने. इसके बाद सेलेक्टर्स को ये बिलकुल सही नहीं लगा कि सफ़ेद गेंद से खेले जाने वाले दोनों फॉर्मेट्स में दो अलग-अलग लोग टीम की कप्तानी करें. इसलिए तय यह हुआ कि विराट कोहली सिर्फ टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि व्हाइट-बॉल क्रिकेट में रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे. प्रेसिडेंट के तौर पर मैंने पर्सनली विराट से इस बारे में बात की थी. इसके अलावा सेलेक्टर्स ने भी उनसे कप्तानी को लेकर बात की थी.'
और फिर जब BCCI ने जब कोहली को ट्रिब्यूट देने के लिए एक ट्वीट किया तो कोहली फै़न्स भड़क उठे. ऐसे ही एक फैन ने लिखा,
'वर्ल्ड के बेस्ट रिकॉर्ड मेकर कप्तान और बल्लेबाज को इस तरीके से ट्रिब्यूट देते हैं? आज के बाद से सौरव गांगुली के लिए मेरे दिल में कोई इज़्ज़त नहीं है.'
एक अन्य फैन ने BCCI से सवाल करते हुए लिखा,
'आप विराट कोहली को कैसे कप्तानी से हटा सकते हैं, जिनके नाम कप्तान के तौर पर वनडे मैचों में सबसे अच्छा जीत प्रतिशत है.'
एक फैन ने लिखा,
'जो पोस्ट कप्तानी अनाउंस होने के तुरंत बाद होनी चाहिए थी वो 24 घंटे के बाद कर रहे हैं. बहुत अच्छा.'
एक दूसरे फैन ने लिखा,
'बतौर कप्तान हम विराट कोहली को मिस करने वाले हैं. लीडर के तौर पर नहीं.'
बता दें कि विराट कोहली को लिमिटेड ओवर फॉर्मेट की कप्तानी साल 2017 में मिली थी. बीते पांच सालों में टीम इंडिया ने कोहली की कप्तानी में 15 द्विपक्षीय सीरीज जीती. जबकि उन्हें चार में हार का सामना करना पड़ा. कोहली ने भारत के लिए 95 वनडे मैचों में कप्तानी की. 65 में जीत मिली. 27 मैचों में हार. जबकि एक मैच टाई रहा. और दो मुकाबले बेनतीजा रहे.