The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

किस गेंदबाज़ ने हैट्रिक नहीं, डबल हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया?

भारतीय उन्मुक्त चंद भी इस मैच में खेल रहे थे.

post-main-image
मेलबर्न रेनेगेड्स के लेग स्पिनर कैमरन बॉयस (BBL ट्विटर)
ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर कैमरन बॉयस ने बिग बैश लीग यानी BBL में इतिहास रच दिया है. बॉयस, बिग बैश लीग में डबल हैट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज़ बन गए हैं. मेलबर्न रेनेगेड्स टीम के इस गेंदबाज़ ने सिडनी थंडर्स के खिलाफ लगातार चार गेंद पर चार विकेट निकालकर ये कारनामा अपने नाम किया. इतना ही नहीं, वे मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज़ भी बन गए हैं. ये कारनामा मेलबर्न के मैदान पर बुधवार 19 जनवरी को हुआ. अपने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर सबसे पहले बॉयस ने सिडनी के बल्लेबाज़ ऐलेक्स हेल्स को बॉउंड्री पर कैच आउट कराया. इसके बाद अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर जेसन सांघा को स्टंप आउट करवाया. इसके बाद अगली गेंद पर कैमरन ने ऐलेक्स रॉस को LBW कर टीम के लिए पहली हैट्रिक दर्ज़ की. लेकिन इसके बाद बाद भी कैमरन नहीं रुके. उन्होंने अगली ही गेंद पर ऑलराउंडर डेनियल सैम्स को LBW कर वो कर दिखाया जो आजतक के BBL इतिहास में नहीं हुआ था. यानि चार गेंद पर चार विकेट लेकर कैमरन ने डबल-हैट्रिक पूरी कर ली. चार गेंद में चार विकेट लेने को ऑस्ट्रेलिया में डबल हैट्रिक कहा जाता है. ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट में कहा जाता है कि शुरूआती तीन विकेट को मिलाने पर भी एक हैट्रिक पूरी होती है, और अंतिम तीन विकेट को मिलाने पर भी एक हैट्रिक पूरी होती है. इतना ही नहीं, अपना तीसरा ओवर करने आए बॉयस ने पहली ही गेंद पर फिर से एक विकेट लेकर अपना फाइव-विकेट हॉल भी पूरा किया. इस बार उनका शिकार बने विकेटकीपर बल्लेबाज़ मैथ्यू जिल्स. इस समय तक बॉयस अपने स्पेल की महज़ 13 गेंदों में सात रन देकर पांच विकेट चटका चुके थे. इसके बाद उन्होंने अपनी ही गेंदबाज़ी पर सिडनी के विस्फोटक ऑलराउंडर बेन कटिंग को रन आउट भी किया. बॉयस के प्रदर्शन का अंदाज़ा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि एक समय पर सिडनी की टीम बिना कोई विकेट खोए 80 रन बना चुकी थी. लेकिन बॉयस के इन दो ओवर के बाद उनका स्कोर 93 रन पर पांच विकेट हो गया. हेल्स और उस्मान ख्वाजा विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे थे और महज़ पॉवरप्ले में ही 75 रन ठोक चुके थे. मैच में क्या हुआ: हालांकि बॉयस के इस रिकॉर्ड ब्रेकिंग प्रदर्शन के बावजूद भी उनकी टीम को जीत नसीब नहीं हुई. उनकी टीम एक रन से ये मैच हार गई. मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिडनी की टीम ने बीस ओवर में 170 रन बनाए थे. जिनमे हेल्स के 44 और ख्वाजा के 77 रन शामिल थे. जवाब देने उतरी मेलबर्न की शुरुआत बेहद ख़राब रही और दूसरी ही गेंद पर उन्होंने अपना पहला विकेट गंवा दिया. हालांकि कप्तान आरोन फिंच ने जबरदस्त 82 रन की पारी खेली लेकिन वे भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. बताते चलें कि मेलबर्न की टीम में भारत के उन्मुक्त चंद भी खेल रहे हैं. जिन्होंने इस मैच में अपनी टीम के लिए फिंच के बाद सबसे ज्यादा 29 रन बनाए.