The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

डेविड वॉर्नर को ICC की तरफ से अब कौन सा अवॉर्ड मिल गया?

कमाल की फॉर्म में हैं वॉर्नर.

post-main-image
वॉर्नर ने नवंबर में खूब रन बनाए है. (फोटो – पीटीआई)
डेविड वॉर्नर. ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज. वॉर्नर को ICC प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है. उनके साथ महिलाओं में ये अवॉर्ड वेस्ट इंडीज़ की ऑल राउंडर हैली मैथ्यूज ने जीता है. दोनों खिलाड़ियों को ये अवॉर्ड नवम्बर महीने में शानदार प्रदर्शन दिखाने के लिए दिया गया है. आपको बताएं, डेविड वॉर्नर के साथ इस अवॉर्ड के लिए पाकिस्तानी बल्लेबाज आबिद अली और न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज टिम साउदी को भी नामांकित किया गया था. डेविड वॉर्नर ने इन दोनों ही खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए ये अवॉर्ड जीता है. # किस लिए अवॉर्ड? डेविड वॉर्नर को ये अवॉर्ड T20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया है. T20 वर्ल्ड कप में डेविड वॉर्नर रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे थे. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 289 रन बनाए थे. सेमी-फाइनल और फाइनल में उनके बल्ले से 49 और 53 रन की पारी निकली थी. जिसके लिए उनको प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड दिया गया था. अब इसी शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें नवंबर महीने का प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया. वोटिंग पैनल के मेम्बर रसल अर्नाल्ड ने वॉर्नर के नाम की पुष्टि करते हुए कहा,
‘T20 वर्ल्ड कप में डेविड वॉर्नर अपनी शानदार फॉर्म में वापस आए थे. और ऊपर बल्लेबाजी करते हुए उनकी आक्रामकता बहुत बढ़िया थी. नवंबर में खेली गई चार पारियों में 151 के स्ट्राइक रेट से बनाए 209 रन उनके खेल के बारे में बताते है. वॉर्नर के शुरुआती हमले से निकल पाना मुश्किल था और उनका स्ट्रोक प्ले कमाल का था.’
बताते चलें, महिला क्रिकेटर्स में हैली मैथ्यूज़ के साथ पाकिस्तान की अनम अमीन और बांग्लादेश की नाहिदा अख्तर भी नामांकित थी. लेकिन हैली मैथ्यूज ने सभी को हराकर ये खिताब अपने नाम किया है. हैली की जीत पर वोटिंग मेंबर इरफान पठान ने कहा,
‘हैली ने गेंद और बल्ले दोनों से परफॉर्म किया. उनका ऑलराउंड प्रदर्शन एक कारण था कि वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की. और वह इस महीने की महिला खिलाड़ी बनने की हकदार है.’
आपको बता दें, नवंबर में हैली ने चार वनडे मुकाबले खेले, जिसमें तीन पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में और एक स्कॉटलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर में. इन चार मैच में मैथ्यूज ने 141 रन बनाए है और नौ विकेट हासिल की.