The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वॉर्टरफाइनल में किससे भिड़ेंगे नडाल?

एश बाटी ने एकतरफा जीत दर्ज की.

post-main-image
तस्वीर में रफाएल नडाल और डेनिस शापोवलोव ( फोटो क्रेडिट : AP)
स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रफाएल नडाल 14वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वॉर्टरफाइनल में पहुंच गए हैं. नडाल ने चौथे राउंड में एड्रियन मैनेरीनो को सीधे सेट्स में हराया. क्वॉर्टरफाइनल में उन्हें डेनिस शापोवलोव से भिड़ना होगा. शापोवलोव ने ओलंपिक चैंपियन एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर क्वॉर्टरफाइनल में जगह बनाई है. वहीं महिला सिंगल्स में नंबर एक टेनिस खिलाड़ी एश्ली बाटी ने अमांडा अनिसिमोवा को मात देकर अंतिम आठ में जगह बना ली. बता दें कि रफाएल नडाल ने फ्रांस के एड्रियन मैनेरीनो को सीधे सेट्स में 7-6 (16-14) 6-2 6-2 के अंतर से मात दी. हालांकि फ्रेंच खिलाड़ी ने स्पैनिश दिग्गज को पहले सेट में कड़ी टक्कर दी. पहला सेट ही टाई-ब्रेकर पर खत्म हुआ. यह 28 मिनट तक चला, जिसे 16-14 से नडाल ने अपने नाम किया. इसके बाद दूसरे और तीसरे सेट में नडाल ने मैनेरीनो को टिकने नहीं दिया. दूसरा और तीसरा सेट नडाल ने 6-2, 6-2 के अंतर से अपने नाम किया. और लगातार छठी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वॉर्टरफाइनल में जगह बनाई. मैच के बाद रफाएल नडाल ने मैनेरीनो की तारीफ में कोई कसर नहीं छोड़ी. नडाल ने कहा,
'मैं टाई-ब्रेकर के अंत में थोड़ा लकी था. मेरे पास मौका था. लेकिन एड्रियन के पास भी पॉइंट हासिल करने का मौका था. पहला सेट काफी मजेदार और अहम रहा. साथ ही दूसरे सेट का सर्विस ब्रेक भी महत्वपूर्ण था. एड्रियन शानदार टेनिस खेल रहे थे. और उनके खिलाफ जीतना स्पेशल है.'
एक अन्य मुकाबले में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और तीसरी वरीयता प्राप्त एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हार का सामना करना पड़ा. डेनिस शापोवलोव ने ज्वेरेव को सीधे सेटों में 6-3 7-6 (7-5) 6-3 से हराया. ये पहला मौका है, जब 14वीं वरीयता प्राप्त शापोवलोव ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के अंतिम आठ में जगह बनाई है. अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए शापोवलोव का सामना रफाएल नडाल से होगा. # Ash Barty vs Anisimova महिला सिंगल्स में विश्व की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी एश्ली बाटी ने अंतिम आठ में जगह बना ली है. एश्ली बाटी ने अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से मात दी. ये लगातार चौथा साल है, जब बाटी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वॉर्टरफाइनल में जगह बनाई है. अब क्वॉर्टरफाइनल में बाटी का सामना अमेरिका की जेसिका पेगुला से होगा. बता दें कि जेसिका ने चौथे राउंड के मुकाबले में पांचवीं वरीयता प्राप्त ग्रीस की मारिया साकारी को रोमांचक मुकाबले में 7-6 (7-0), 6-3 के अंतर से मात दी. ये लगातार दूसरा साल है, जब जेसिका ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वॉर्टरफाइनल में जगह बनाई है. वैसे बाटी और जेसिका के बीच आखिरी बार 2019 के फ्रेंच ओपन में भिड़ंत हुई थी. और वो मुकाबला एश्ली बाटी ने जीता था.