The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

ऑस्ट्रेलियन ओपन के एकतरफा मुकाबले में दनील मेदवेदेव ने किसे हराया?

सिमोना हालेप के मैच में क्या हुआ?

post-main-image
तस्वीर में दनील मेदवेदव और सिमोना हालेप ( फोटो क्रेडिट : AP)
विश्व के नंबर दो टेनिस खिलाड़ी दनील मेदवेदव ने आसान जीत के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे राउंड में जगह बना ली है. तीसरे राउंड में दनील ने नीदरलैंड के बोटिक वान डे ज़ानशुल्प को मात दी. वहीं चौथी वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सितसिपास ने बेनोआ पेयर के खिलाफ मुश्किल जीत दर्ज की. जबकि महिला सिंगल्स में सिमोना हालेप को तीसरे राउंड में आसान जीत मिली. बता दें कि US ओपन चैंपियन दनील मेदवेदेव ने बोटिक वान डे ज़ानशुल्प को सीधे सेट में 6-4, 6-4, 6-2 से मात दी. एक घंटे और 55 मिनट चले इस मुकाबले में रूसी खिलाड़ी ने बोटिक वान डे ज़ानशुल्प को वापसी का मौका नहीं दिया. अब अंतिम 16 में दनील मेदवेदेव का सामना अमेरिका के मैक्सिम क्रेसी से होगा. # Tsitsipas vs Benoit Paire एक अन्य मुकाबले में स्टेफानोस सितसिपास को बेनोआ पेयर के खिलाफ जीत के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. चार सेट तक चले इस मुकाबले को सितसिपास ने 6-3, 7-5, 6-7 (2-7), 6-4 के अंतर से जीता. इससे पहले स्टेफानोस सितसिपास ने बेनोआ पेयर के खिलाफ पिछले तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की थी. लिहाजा सितसिपास ने शुरुआती समय से ही पेयर पर मानसिक दबाव बनाना शुरू कर दिया. पहले सेट में सितसिपास ने पहला ब्रेक पॉइंट हासिल करते हुए जल्दी ही 3-0 की बढ़त हासिल की. और फिर 6-3 से सेट भी अपने नाम किया. दूसरा सेट जीतने के बाद सितसिपास को तीसरे सेट में मात मिली. टाई-ब्रेकर में बेनोआ पेयर ने सितसिपास को जरा भी मौका नहीं दिया. और 7-2 के अंतर से टाई-ब्रेकर जीता. लेकिन चौथे सेट में सितसिपास ने शानदार वापसी की. और 6-4 के अंतर से गेम अपने नाम किया. मुकाबले के बाद विपक्षी खिलाड़ी बेनोआ पेयर की तारीफ करते हुए सितसिपास ने कहा,
'मैं इस जीत से काफी खुश हूं. हमारे खेल में बेनोआ टैलेंटेड खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्हें खेल की अच्छी समझ है. मेरे लिए आज की जीत काफी अहम थी. और रॉड लावा अरीना में दर्शकों के बीच खेलना स्पेशल है.'
बता दें कि अब अंतिम 16 में दो बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन सेमीफाइनलिस्ट सितसिपास का सामना टेलर फ्रिट्ज से होगा. #Halep vs Kovinic महिला सिंगल्स में रोमानिया की सिमोना हालेप ने भी चौथे राउंड में जगह बना ली है. सिमोना हालेप ने डंका कोविनिच को सीधे सेटों में 6-2, 6-1 के अंतर से मात दी. कोविनिच को हराने के बाद सिमोना ने कहा,
'मुझे ऑस्ट्रेलिया में खेलना बेहद पसंद है. और शायद इसी वजह से मैं बढ़िया मैच खेल पाती हूं. आज काफी गर्मी है. बावजूद इसके मैं अच्छा महसूस कर रही हूं. और पहले से ज्यादा कॉन्फिडेंट भी हूं.'
बता दें कि पूर्व वर्ल्ड नंबर एक और दो बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सिमोना हालेप के लिए साल 2022 अच्छा रहा है. 14वीं वरीयता प्राप्त हालेप ने 2022 में अपने पिछले आठों मुकाबले जीते हैं. ऑस्ट्रेलिया ओपन से ठीक पहले सिमोना ने मेलबर्न समर सेट टाइटल अपने नाम किया था. रोम 2020 के बाद सिमोना का ये पहला WTA टाइटल भी था. आखिरी बार 2018 में सिमोना ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंची थी. जहां उन्हें खिताबी मुकाबले में कैरोलिन वोजिन्याकी से हार का सामना करना पड़ा था. बहरहाल, अब चौथे राउंड में सिमोना हालेप का सामना फ्रांस की अलीज़े कॉनेट से होगा.