The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान टूर पर अब क्या संकट आ गया?

डर रहे हैं ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स.

post-main-image
एशेज़ 2021-22 के दौरान ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम (पीटीआई)
पाकिस्तान क्रिकेट के बुरे दिन खत्म होते नहीं दिख रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लगातार अपने देश की छवि सुधारने की कोशिश कर रहा है. लेकिन हर बार पाकिस्तान की छवि इन कोशिशों को सफल नहीं होने दे रही है. ख़बर मिली है कि ऑस्ट्रेलियन मेंस क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मार्च में होने वाले पाकिस्तान टूर को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं. इस बात की पुष्टि ऑस्ट्रेलिया के शहर सिडनी के एक अख़बार ने की है. सिडनी मॉर्निंग हेरल्ड अखबार का दावा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के एक क़रीबी सूत्र ने उन्हें बताया है कि पाकिस्तान में हाल ही में हुए बम धमाके से टीम के खिलाड़ियों में डर का माहौल है. और वे इस टूर पर जाने के बारे में सोचकर काफी टेंशन में हैं. हालांकि दौरे को रद्द करने जैसी कोई ख़बर अभी सामने नहीं आई है. ऑस्ट्रेलियन टीम के सूत्र ने इस बारे में बात करते हुए अख़बार से कहा,
'हम सब इसके बारे में चिंतित हैं.'
बता दें कि कुछ दिन पहले पूर्वी पाकिस्तान में एक बम ब्लास्ट हुआ था. पुलिस के मुताबिक इसमें तीन लोगों की मौत हुई थी और 20 लोग घायल हुए थे. इस अटैक के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में अपनी सुरक्षा को लेकर एक डर पैदा हो गया है. बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब कोई टीम पाकिस्तान जाने से डर रही हो. पिछले साल सितम्बर में न्यूज़ीलैंड की टीम ने पाकिस्तान पहुंचने के बाद ऐसे ही डर के चलते अपना टूर कैंसल कर दिया था. जिसके बाद इंग्लैंड की टीम ने भी अपना पाकिस्तान का टूर कैंसल कर दिया था. ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो पिछले 24 साल में कंगारू पहली बार पाकिस्तानी टूर की तैयारी में है. ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार साल 1988 में पाकिस्तान में कोई सीरीज खेली थी. इसके बाद से इन दोनों देशों के बीच मुक़ाबले या तो ऑस्ट्रेलिया में खेले गए हैं या फिर यूनाइटेड अरब एमिरेट्स यानी UAE में. देखने वाली बात होगी कि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होने वाली इस सीरीज को भी UAE शिफ्ट किया जाएगा या नहीं.