The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

विराट को कप्तानी मिलने के बाद धोनी ने अनुष्का के सामने क्या कहा था?

जब हार के बाद रोते थे कोहली.

post-main-image
विराट और अनुष्का. फोटो: Anushka Instagram
विराट कोहली के इंडियन टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद उनकी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने एक इमोशनल पोस्ट किया है. अनुष्का ने एक लेटर लिखा है. जिसमें उन्होंने विराट कोहली के स्वभाव, कर्तव्य और हासिल की गई उपलब्धियों पर बात की है. अनुष्का शर्मा ने अपने लेटर में लिखा है कि उन्हें अच्छे से याद है जब साल 2014 में विराट को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था.
अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा,
'मुझे याद है 2014 का वो दिन. जब तुमने मुझे बताया था कि एमएस ने टेस्ट से संन्यास का फैसला लिया है और तुम्हें कप्तान बनाया जा रहा है. मुझे ये भी याद है कि उस दिन तुम, मैं और एमएस बात कर रहे थे. और मज़ाक में एमएस ने कहा था कि जल्द ही तुम्हारी दाढ़ी सफेद होने लगेगी. और फिर हम इस बात पर खूब हंसे थे. उस दिन के बाद से मैंने तुम्हारी दाढ़ी को सफेद होने के साथ और भी बहुत कुछ देखा है.
मैंने तुम्हारे आसपास और तुम्हारे अंदर की तरक्की देखी है. और हां, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में तुम्हारी और तुम्हारी कप्तानी में टीम की जो उपलब्धियां हैं, उस पर मुझे गर्व है. हालांकि तुमने अपने अंदर जो कुछ हासिल किया, उस पर मुझे सबसे ज़्यादा गर्व है.'
अनुष्का ने विराट के करियर का ज़िक्र करते हुए इस पोस्ट में लिखा,
'2014 में हम इतने छोटे और सीधे-सादे थे कि हमें लगता था कि अच्छे इरादे, सकारात्मक सोच और लक्ष्य ही आपको जीवन में आगे ले जाने के लिए काफी हैं. जीवन में आगे बढ़ने के लिए ये चीजें ज़रूरी हैं. लेकिन चुनौतियों का सामना किए बिना आप आगे नहीं बढ़ सकते. इनमें से बहुत सी चुनौतियां जिनका तुम सामना करते रहे, और वो हमेशा मैदान पर ही नहीं थीं.
लेकिन यही जीवन है. यह उन जगहों पर आपको परखता है जहां आप कम से कम इसकी उम्मीद करते हैं, लेकिन जहां आपको इसकी सबसे ज्यादा ज़रूरत है. और मेरे प्यार, मुझे तुम पर बहुत गर्व है कि तुमने अपने अच्छे इरादों के बीच कुछ भी नहीं आने दिया.'
अनुष्का ने इस पोस्ट में वो पल भी याद किया जब विराट की आंखों में आंसू थे. उन्होंने लिखा,
"तुमने जिस तरीके से टीम का नेतृत्व किया वह एक मिसाल है. और तुमने अपनी पूरी ताकत झोंककर मैदान पर जीत हासिल की. कुछ शिकस्त के बाद मैं तुम्हारे पास बैठी रहती थी और तुम्हारी आंखों में आंसू होते थे, जब तुम सोचते थे कि क्या अब भी कुछ और है जो तुम कर सकते थे.'
अनुष्का शर्मा ने कहा कि ये ही वो सारी खूबियां हैं जो विराट को दूसरों से अलग बनाती हैं. उन्होंने कहा,
'तुम ऐसे ही हो और हर किसी से ऐसी ही उम्मीद करते हो. तुम दूसरों से अलग हो और खरी-खरी कहने वाले हो. तुम दिखावा नहीं करते, और यही चीज़ तुम्हें मेरी और अपने प्रशंसकों की नज़र में महान बनाती है. क्योंकि इन सब चीज़ों के पीछे तुम्हारा नेक और साफ इरादा था. लेकिन हर कोई सही मायने में इस चीज़ को नहीं समझ पाएगा. वो लोग बेहद खुशकिस्मत हैं जिन्होंने तुम्हें क़रीब से जानने की कोशिश की.'
इस पोस्ट के आखिर में अनुष्का ने कहा,
'तुम परफेक्ट नहीं हो, तुममें भी खामियां हैं लेकिन तुमने कब उसे छिपाने की कोशिश की? तुम हमेशा सही और मुश्किल काम करने के लिए खड़े रहे. तुमने लालच के साथ कुछ भी नहीं किया, इस पोज़िशन पर भी नहीं रहे और ये मुझे पता है. क्योंकि जब कोई किसी चीज को इतनी मज़बूती से पकड़ता है, तो वो खुद को अपने साथ सीमित कर लेता है. लेकिन माई लव तुम असीमित हो.'
 
आखिर में बेटी वामिका का ज़िक्र करते हुए अनुष्का ने लिखा कि हमारी बेटी अपने पिता की इस सात साल की सीख को देखेगी. तुमने अच्छा किया. बता दें कि विराट कोहली ने टेस्ट से पहले T20 की कप्तानी छोड़ी थी. जबकि BCCI ने वनडे की कप्तानी उनसे ले ली थी. विराट अब भी तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए खेलते रहेंगे.