The Lallantop
Logo

सेहत: वज़न नहीं बढ़ा, फिर भी चेहरा भरा हुआ लगता है? जानिए क्यों

आप खुद को शीशे में देखकर चौंक जाते हैं? आपका चेहरा कुछ बदला हुआ लगता है. सूजा सा, फूला सा? आज के एपिसोड में डॉ. से जानेंगे चेहरा ऐसा सूजा और फूला हुआ क्यों रहता है? कैसे पता करें चेहरे का ये बदलाव वज़न बढ़ने के कारण है या चेहरा किसी वजह से सूजा है. लेकिन इसका इलाज क्या है?

क्या कभी आप खुद को शीशे में देखकर चौंक जाते हैं? आपका चेहरा कुछ बदला हुआ लगता है. सूजा सा, फूला सा? आप ये तय नहीं कर पाते की ऐसा वज़न बढ़ने के कारण हुआ है या आपके चेहरे पर अचानक ब्लोटिंग दिख रही है यानी सूजन. हमें सेहत पर कई ई-मेल्स आए हैं, जिनमें लोग इस दिक्कत का ज़िक्र कर चुके हैं. अव्वल तो लोग जानना चाहते हैं की उनके चेहरा ऐसा सूजा और फूला हुआ क्यों रहता है? दूसरा सवाल ये है कि कैसे पता करें चेहरे का ये बदलाव वज़न बढ़ने के कारण है या चेहरा किसी वजह से सूजा हुआ लगता है. साथ ही जानेंगे इसका इलाज.