The Lallantop
Logo

सेहत: वजन घटाने और हेल्दी रहने के लिए क्या बेहतर है: फल खाना या जूस पीना?

फल खाना फलों का जूस पीने से जायद बेहतर है. क्योंकि फल खाने से बॉडी को विटामिन और मिनिरल्स के साथ-साथ फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स भी मिलते हैं.

सेहत में आज: 
- कंप्यूटर, मोबाइल, लैपटॉप से ऐसे लगती है बार-बार चोट!
- पलकों के ऊपर बार-बार सूजन हो रही है तो क्या करें 
- फल या जूस, सेहत के लिए बेस्ट क्या है?