लल्लनटॉप का नया हेल्थ शो ‘सेहत’. जहां बात होगी हमारी और आपकी हेल्थ की. पपहला सेग्मेंट, हालचाल. आज बात करेंगे टॉन्सिल की. इससे कैसे पीछा छुडाएं? दूसरा सेग्मेंट, तन की बात. कभी सोचा है जब हम दुखी होते हैं तो आंसू क्यों निकलते है, और तीसरा सेग्मेंट, खुराक. यानी एक झक्कास सी हेल्थ टिप. जैसे खाना बनाने के लिए आप जिस बर्तन का इस्तेमाल कर रहे हैं वो आपको बीमार तो नहीं कर रहा? देखिए वीडियो.