राजस्थान के अजमेर में छह साल की एक बच्ची अपनी मां के फोन से खेल रही थी. खेलते-खेलते उसने अपनी मां के फोन पर कई गेम डाउनलोड कर लिए. गेम्स के साथ उसने तीन-चार लोन ऐप भी डाउनलोड कर लिए और उन्हें फोटो गैलरी, फोन बुक एक्सेस करने की परमिशन भी दे दी. इसके बाद फोन हैक हो गया और बच्ची की मां के पास हैकर्स के अलग-अलग नंबरों से कॉल आने लगे. हैकरों ने फोन से बच्ची की मां की फोटोज़ निकाल ली थीं, और उनका इस्तेमाल करके नग्न तस्वीरें बना दी थीं. महिला ने इसकी शिकायत पुलिस में की है. देखिए वीडियो.
राजस्थान: बच्ची ने लोन ऐप डाउनलोड किया, हैकर्स ने मां की फ़ोटो चुराकर न्यूड फोटो बनाकर वायरल कर दीं!
हैकरों ने फोन से फोटो चुराकर नग्न तस्वीरें बनाईं और अब महिला को ब्लैकमेल कर रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement