आप देख रहे हैं औरतों से जुड़ा हमारा स्पेशल शो- म्याऊं. एकदम नए अवतार में. आज हम बात करेंगे नायका की सफलता और 'महिला नेतृत्व वाले उद्यम' जैसी सुर्खियों को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही बहस की. कुछ लोग कह रहे हैं कि यह कंपनी की कामयाबी है, महिलाओं की नहीं. नाइका की शुरुआत फाल्गुनी नायर ने की और IPO लिस्टिंग के बाद वह अरबपति बन गईं. तो कुछ कह रहे हैं कि वह दूसरों के लिए रोल मॉडल हैं और यह कहने में कुछ भी गलत नहीं है कि यह महिलाओं की सफलता है. इसके बारे में और जानने के लिए वीडियो देखें.
म्याऊं: नाइका कंपनी की सक्सेस एक 'औरत' की सक्सेस कैसे?
नाइका की शुरुआत फाल्गुनी नायर ने की थी.
Advertisement
Add Lallantop As A Trusted Source

Advertisement
Advertisement