ब्राजील में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. 10 साल की एक बच्ची (Brazil Rape Victim) को कोर्ट ने अबॉर्शन कराने से रोक दिया है. ये बच्ची रेप विक्टिम है. यही नहीं महिला जज ने रेप विक्टिम को उसके घर वालों से दूर, शेल्टर होम भेजने का आदेश दिया है, ताकि उसे अबॉर्शन कराने की कोशिश करने से भी रोका जा सके. इस फैसले का ब्राजील में विरोध भी हो रहा है देखें वीडियो
10 साल की रेप विक्टिम को अबॉर्शन कराने की इजाजत नहीं मिली
जज ने कहा कि रेप विक्टिम को घर से शेल्टर होम भेजा जाएगा क्योंकि वह अबॉर्शन करा सकती है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement