The Lallantop
Logo

सेहत: बोन स्पर क्या होता है? अचानक बढ़ने लगती है शरीर की हड्डी

Bone Spur क्यों होता है? डॉक्टर्स से जानेंगे कि इसका बचाव और इलाज क्या है?

हमारे शरीर में कई ऐसी जगहें हैं जहां दो हड्डियां आपस में मिलती हैं. जिनको आम भाषा में ‘जोड़’ कहते हैं. कभी-कभी कुछ वजहों से इन हड्डियों में उभार बन जाता है. एक्स्ट्रा ग्रोथ हो जाती है. लोगों को लगता है जैसे एक अलग हड्डी ही निकल रही है. ऐसा खासतौर पर एड़ियों में होता है. इसको कहते हैं बोन स्पर (Bone Spurs). इस बीमारी के बारे में विस्तार से जानने के लिए वीडियो देखें.