वो औरत कौन है, जो चार दिन के अंदर सातों महाद्वीप घूम आई इस देश की प्रधानमंत्री अपनी कैबिनेट में ऐतिहासिक बदलाव करेगी सुष्मिता को उनकी बेटी ने दिया बेस्ट बर्थडे गिफ्ट
हज़ारों फॉलोअर्स वाली इंस्टाग्राम स्टार लाखों की चोरी के आरोप में गिरफ्तार
और जानें, इंडियन आर्मी में महिलाओं के लिए क्या ऐतिहासिक हुआ है.

इन सबके बारे में जानेंगे, ऑडनारी के स्पेशल न्यूज बुलेटिन WIN, यानी विमन इन न्यूज में. इसमें हम बात करते हैं महिलाओं से जुड़ी खबरों की, खबरों में रहने वाली महिलाओं की. बढ़ते हैं पहली खबर की ओर.
# आर्मी में 300 महिलाएं रिटायरमेंट की उम्र तक सर्विस के लिए तैयार
सुप्रीम कोर्ट ने इस साल फरवरी में एक आदेश दिया था. इंडियन आर्मी में महिलाओं को परमानेंट कमीशन देने का. ताकि महिलाएं भी आर्मी में रिटायरमेंट की उम्र तक सेवाएं दे सकें. कोर्ट के आदेश के बाद आर्मी ने नंबर-5 सेलेक्शन बोर्ड बनाया. इस बोर्ड ने शॉर्ट सर्विस कमीशन यानी SSC के ज़रिए सेना में आईं महिलाओं को परमानेंट कमीशन देने पर काम किया. अब गुरुवार 19 नवंबर को इस बोर्ड का नतीजा आया.
'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक, कुल 615 महिलाओं को परमानेंट कमीशन के लिए कंसीडर किया गया था. इनमें से 422 फिट पाई गईं. हालांकि इन 422 में से भी कुछ महिला अधिकारी ऐसी हैं, जिन्होंने परमानेंट कमीशन न लेने का फैसला किया. TOI की रिपोर्ट की मानें तो 615 में से करीब 300 महिला अधिकारी परमानेंट कमीशन ले रही हैं. यानी 615 में से 49 फीसद महिला अधिकारी रिटायरमेंट की उम्र तक सर्विस करेंगी.

इंडियन आर्मी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद महिलाओं को परमानेंट कमीशन देने का फैसला किया. (फोटो- PTI)
जो महिला अधिकारी परमानेंट कमीशन नहीं ले रही हैं, वो पेंशन पाने के लिए ज़रूरी 20 साल तक की सेवा देकर रिटायर हो जाएंगी. बता दें, मौजूदा समय में सेना में लगभग 43,000 जवान और अधिकारी हैं. इनमें से करीब 1,653 महिलाएं हैं.
# वो औरत कौन है, जो चार दिन में सातों महाद्वीपों घूम आई
डॉ. खावला अल रोमैथी, UAE की रहने वाली हैं. गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया है. खावला के नाम सबसे कम समय में सातों महाद्वीप घूमने का रिकॉर्ड बना है. ये काम उन्होंने प्लेन के जरिए अंजाम दिया. गिनीज़ रिकॉर्ड्स की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, खावला ने महज तीन दिन 14 घंटे 46 मिनट 48 सेकेंड्स के अंदर सातों महाद्वीपों के चक्कर लगाए हैं. इतने कम समय में उन्होंने 208 देशों के दर्शन किए. उनका सफर 13 फरवरी 2020 के दिन ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में खत्म हुआ.

डॉ. खावला अल रोमैथी, UAE की रहने वाली हैं. गिनीज़ रिकॉर्ड बनाया है. (फोटो- गिनीज़ वेबसाइट)
# इस देश की प्रधानमंत्री अपनी कैबिनेट में ऐतिहासिक बदलाव करेगी
लिथुआनिया. यूरोप के बाल्टिक इलाके में आने वाला एक देश है. यहां इन्ग्रिडा सायमोनायट जल्द ही प्रधानमंत्री पद पर काबिज होने वाली हैं. पद संभालने से पहले ही इन्ग्रिडा ने अपनी कैबिनेट को लेकर बड़ा ऐलान किया है. 'ब्लूमबर्ग' की रिपोर्ट के मुताबिक, इन्ग्रिडा ने हाल में एक इंटरव्यू में कहा कि उनकी सरकार में शामिल मंत्रियों के आधे पदों पर महिलाओं को नियुक्त किया जाएगा. इन्ग्रिडा की ये घोषणा मौजूदा कैबिनेट के लाइन-अप से एकदम अलग है, जहां अभी मंत्रियों के सारे पदों पर पुरुष काबिज हैं. इन्ग्रिडा ने अपने इंटरव्यू में कहा,
हमारे पास युवा, स्मार्ट औरतें हैं. ऐसी माएं हैं जो शानदार नेता हैं और कुछ फील्ड्स में एक्सपर्ट भी हैं.

इन्ग्रिडा लिथुआनिया की पीएम बन रही हैं. (फोटो- फेसबुक)
इन्ग्रिडा पहले वित्त मंत्री थीं, अब प्रधानमंत्री बनने जा रही हैं. वो लिथुआनिया की दूसरी महिला प्रधानमंत्री होंगी. उनसे पहले काज़िमिरा प्रून्सकीन इस पद पर रहने वाली पहली महिला थीं.
# एक्ट्रेस सुहासिनी मूले हुईं 70 बरस की
सुहासिनी मूले. जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. आज यानी 20 नवंबर को इनका 70वां जन्मदिन है. सुहासिनी के बर्थडे के बहाने बताते हैं कि वह फिल्मों में कैसे आईं? जन्म पटना में हुआ था. जब 13 साल की थीं, तब पिता चल बसे. मां विजया मूले डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर और हिस्टोरियन थीं. मां के प्रभाव के चलते सुहासिनी खुद फिल्मों की तरफ आकर्षित हुईं. 15 बरस की थीं, तब पियर्स सोप ने उन्हें मॉडल के तौर पर चुना. इस ऐड फिल्म की वजह से डायरेक्टर मृणाल सेन की नज़र सुहासिनी पर पड़ी. उन्होंने सुहासिनी को भुवन शोम फिल्म में कास्ट किया, जो साल 1969 में आई थी.

सुहासिनी को नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है. (फोटो- फेसबुक)
सुहासिनी ने पहली फिल्म करने के बाद अपना रास्ता अलग कर लिया. कनाडा चली गईं एग्रिकल्चर की पढ़ाई करने. फिर दो साल बाद मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की. कोर्स पूरा करने के बाद भारत वापस आईं. दूरदर्शन और FTII में काम किया, लेकिन कुछ-कुछ हफ्ते बाद ही नौकरी छोड़ दी. क्योंकि दोनों ही जगहों पर काम का तरीका पसंद नहीं आया था. फिर सत्यजीत रे के असिस्टेंट के तौर पर काम शुरू किया. कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए. बड़ी पहचान मिली गुलज़ार की फिल्म 'हु तु तु' से. इसके लिए 1999 में सुहासिनी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला. सुहासिनी लगान फिल्म में आमिर खान की मां और 'जोधा-अकबर' में ऐश्वर्या की मां के रोल में दिखी थीं.
# लाखों की चोरी के आरोप में गिरफ्तार हुई ये इंस्टाग्राम स्टार
दिल्ली पुलिस ने गोवा के एक फाइव स्टार होटल से एक लड़की और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है. 'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोप है कि दोनों ने दिल्ली में एक आदमी से 3300 डॉलर (करीब 2 लाख 44 हज़ार रुपए) लूटे थे. इन्हीं पैसों से वे फाइव स्टार होटल में ऐश कर रहे थे. गिरफ्तार हुए लड़के का नाम अक्षत झांब है. लड़की अमृता सेठी है. अमृता 27 बरस की है. इंस्टाग्राम पर बहुतई फेमस है. 80 हज़ार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इंस्टा के बायो के मुताबिक, अमृता खुद को प्रोफेशनल पोकर प्लेयर, फैशन डिज़ाइनर और मॉडल बताती है.
DCP साउथ अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि लूट की घटना 5 नवंबर की है. इनका शिकार बना मनी एक्सचेंज कंपनी में काम करने वाला एक शख्स. उसने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके बॉस ने उसे 3300 डॉलर क्लाइंट को देकर रुपये लाने को कहा था. क्लाइंट थे यही दोनों आरोपी. इन्होंने मनी एक्सचेंजर को दिल्ली के पंचशील पार्क इलाके में बुलाया. जब वह पहुंचा तो उसका डॉलर से भरा बैग छीनकर कार से भाग गए.
# सुष्मिता को उनकी बेटी ने दिया बेस्ट बर्थडे गिफ्ट
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने 19 नवंबर को अपना 45वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर उन्हें सबसे बेस्ट गिफ्ट उनकी बेटी रेने सेन ने दिया. दरअसल, रेने ने भी एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू कर लिया है. 19 नवंबर को ही उनकी पहली शॉर्ट फिल्म 'सुट्टाबाज़ी' का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है. सुष्मिता ने इसे शेयर करते हुए कहा कि उनके फर्स्ट लव ने सबसे प्यारा तोहफा दिया.
21 बरस की रेने ने अपनी पहली शॉर्ट फिल्म में दिया मेहता नाम की एक टीनेज लड़की का रोल किया है, जो अपनी ऑनलाइन क्लासेज से परेशान है. पिता का रोल राहुल वोहरा और मां का रोल कोमल छाबड़िया ने किया है. 'NDTV' की रिपोर्ट के मुताबिक. रेने ने इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू की थी. जल्द ही किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये रिलीज़ होगी. वैसे ट्रेलर में रेने बढ़िया एक्टिंग करती दिख रही हैं.
# केरल की 'डील वुमन' का कथित ऑडियो वायरल, ED पर गंभीर आरोप लगाए
स्वप्ना सुरेश. केरल गोल्ड स्मगलिंग मामले की मुख्य आरोपी हैं. कुछ लोग इन्हें 'डील वुमन' के नाम से बुलाने लगे हैं. इस वक्त जुडिशियल कस्टडी में हैं, लेकिन एक ऑडियो क्लिप के वायरल होने से खबरों में हैं. 'इंडिया टुडे' के गोपीकृष्णन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस ऑडियो में कथित तौर पर सपना आरोप लगाती सुनाई दे रही हैं कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) उन पर मुख्यमंत्री के खिलाफ बयान देने का दबाव बना रहा है. ऑडियो में ये भी आरोप सुनाई दे रहा है कि जांच एजेंसी ने उन्हें उनका स्टेटमेंट नहीं पढ़ने दिया. कथित ऑडियो सामने आने के बाद केरल जेल के DGP ऋषिराज सिंह ने इसकी सत्यता की जांच के आदेश दिए हैं. जेल DIG अनिल कुमार को इसकी जांच का ज़िम्मा सौंपा गया है.

स्वप्ना सुरेश का बताया जा रहा कथित ऑडियो वायरल हो रहा है. (फोटो- PTI)
# प्रियंका चोपड़ा की नई हॉलीवुड फिल्म का टीज़र देखा आपने?
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा. बॉलीवुड-हॉलीवुड दोनों ही जगह एक्टिव हैं. अब उनकी एक हॉलीवुड फिल्म आ रही है- We Can Be Heroes. इस नेटफ्लिक्स ऑरिजनल फिल्म का टीज़र रिलीज़ हो चुका है. प्रियंका ने खुद इसे इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कहा,
इस फिल्म की शूटिंग करते हुए मेरा सबसे अच्छा वक्त बीता. खासतौर पर रॉबर्ट रॉड्रिग्स और इन शानदार बच्चों के साथ. इन बच्चों की दुश्मन का रोल करना पसंद आया. आपको क्या लगता है कौन जीतेगा? मैं या वो?
ये फिल्म न्यू ईयर के मौके पर रिलीज़ होगी. फिल्ममेकर रॉबर्ट रॉड्रिग्स ने इसे बनाया है. बच्चों वाली साइ-फाइ, एलियन वाली फिल्म है.
# आज की ऑडनारी
इस सेक्शन में ऐसी महिलाओं और लड़कियों के बारे में बताते हैं, जो हमारे जैसी आम महिला होती हैं, लेकिन कुछ न कुछ अच्छी सीख देती हैं.
आज की ऑडनारी हैं- शैलजा. हैदराबाद में रहती हैं. शहर के लावारिस कुत्तों की देखभाल करती हैं. शैलजा रोज़ सड़क के कुत्तों को खाना खिलाती हैं, उनका ध्यान रखती हैं और उन्हें टीके भी लगवाती हैं. 2018 से वो ये काम कर रही हैं. समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, शैलजा पहले जॉब करती थीं, लेकिन कुत्तों की देखभाल करने के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी. वो फिलहाल अपनी सेविंग्स से इन कुत्तों की देखभाल कर रही हैं. शैलजा कहती हैं कि 2018 के पहले तक उन्हें कुत्तों से बहुत डर लगता था. फिर उनके परिवारवाले उनके लिए छोटा सा पपी ले आए. तब से शैलजा के मन का डर खत्म हो गया. कुत्तों के प्रति मन में प्यार जाग गया. तभी से उन्होंने सड़क के कुत्तों की देखभाल करना शुरू कर दिया. शैलजा की प्लानिंग है कि वो इन कुत्तों के रहने के लिए फॉस्टर होम खोलें. उन्हें उम्मीद है कि एक-दो साल में उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी और वो ऐसा कर पाएंगी.
तो ये थी आज की खबरें. अगर आपके आस-पास भी ऐसी कोई महिला या लड़की है, जिसने कोई शानदार काम किया हो या कर रही हो, तो हमें ज़रूर बताएं. आप हमें मेल कर सकते हैं lallantopwomeninnews@gmail.com पर.