टीबी एक ऐसी बीमारी है जो फैलती है. ये बैक्टीरिया की वजह से होती है. अब आमतौर पर हमें लगता है कि ये बीमारी फेफड़ों में होती है. पर ये सही नहीं है. टीबी कहीं भी हो सकता है. ख़ासतौर पर औरतों को.
कुछ समय पहले हमने आपको उस टीबी के बारे में बताया था जो गर्भाशय में होता है. पर आपका एक अंग और जहां आपको टीबी हो सकता है. कहां? आपके ब्रेस्ट में.
इसके बारे में और जानने के लिए हमने बात की डॉक्टर लवलीना नादिर से. वो अपोलो हॉस्पिटल और फ़ोर्टिस दिल्ली में स्त्रीरोग विशेषज्ञ हैं.
#ब्रेस्ट में होने वाला टीबी
माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस. ये एक तरह के जीवाणु होते हैं. बोले तो बैक्टीरिया. यही सारी मुसीबत की जड़ हैं. मतलब शरीर में इनकी एंट्री होने से होता है टीबी. अगर शरीर के किसी और हिस्से में ये बैक्टीरिया घर कर जाए तो ये आपके किसी भी अंग तक पहुंच सकता है. चाहे आपका गर्भाशय हो या ब्रेस्ट.

डॉक्टर लवलीना नादिर बताती हैं-
‘एक्स्ट्रा पल्मोनरी टीबी. ये वो टीबी है जो आपके शरीर में फेफड़ों को छोड़कर किसी और अंग में होता है. ब्रेस्ट में होने वाला टीबी इसी का एक प्रकार है.’#किसे हो सकता है ब्रेस्ट टीबी
इस प्रकार का टीबी उन औरतों में ज़्यादा होता है जो मां बन सकती हैं. कहने का मतलब है उस उम्र में होती हैं जब मां बनन संभव होता है. यानी मेनोपॉज़ से पहले. मेनोपॉज़ के बाद इस टीबी होने के चांसेस घट जाते हैं. 21 से 30 साल तक इसका ख़तरा ज़्यादा होता है.
#कैसे पता चलेगा ब्रेस्ट टीबी है
डॉक्टर लवलीना नादिर ने बताया-
‘अब यही सबसे मुश्किल है. ब्रेस्ट टीबी के अपने कोई अलग लक्षण नहीं होते. इसलिए पता लगा पाना बेहद मुश्किल होता है. कई बार लंबे समय तक नहीं पता चल पता कि केस ब्रेस्ट टीबी का है. लोग इसे अक्सर ब्रेस्ट कैंसर समझ लेते हैं. क्योंकि कई लक्षण दोनों में आम हैं. जैसे ब्रेस्ट में सूजन होना. कई केसेस में गांठ महसूस होना. गांठ एक से ज़्यादा नहीं होती. और कड़ी होती है. ज़रूरी नहीं इसमें दर्द हो.’

#इसका क्या इलाज है
ब्रेस्ट टीबी को पकड़ने के लिए कोई भी टेस्ट नहीं बना है. इसके पीछे वजह है कि ये लक्षण पकड़ में नहीं आते. तो शुरुआत होती है कुछ टेस्ट्स से. अगर आपको बताए गए लक्षण महसूस हो रहे हैं तो डॉक्टर को दिखाइए. इन टेस्ट्स में एक बार ये साबित हो जाए कि ब्रेस्ट कैंसर नहीं है तो इलाज आगे बढ़ता है. एक बार पुख्ता हो जाए कि केस ब्रेस्ट टीबी का है तो दवाइयां दी जाती हैं. ये दवाइयां ब्रेस्ट टीबी से लड़ने के लिए होती हैं. अगर आप पर इन दवाइयों का असर हो रहा है तो मतलब केस वाकई ब्रेस्ट टीबी का है. इसके अलावा ब्रेस्ट का सीटी स्कैन करवाया जाता है. इसका इलाज सरकारी अस्पताल में मुफ़्त है. इलाज में 12 से 24 महीनों का समय लगता है. पर हां, इसे ठीक किया जा सकता है. तो डरिए मत.
वीडियो