
ये समझने के लिए हमने बात की डॉक्टर नीमा शर्मा से. वो वसंत कुंज स्थित फोर्टिस अस्पताल में गायनेकोलॉजी विभाग की डायरेक्टर हैं. उन्होंने बताया कि पैंटी लाइनर्स सबको पहनने की ज़रूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि ये कोई नैसेसिटी नहीं है कि सबके पास होनी चाहिए, सबको लगानी चाहिए. तीन कंडीशंस में पैंटी लाइनर्स पहनने की सलाह वो देती हैं.
- अगर किसी महिला को वजाइनल डिस्चार्ज बहुत ज्यादा होता है. उसने डॉक्टर को दिखाया है और अगर डॉक्टर ने किसी तरह के इंफेक्शन को रूलआउट कर दिया है. यानी नॉर्मल डिस्चार्ज है लेकिन बहुत ज्यादा है. तो उस केस में महिला को पैंटी लाइनर्स इस्तेमाल करना चाहिए ताकि वजाइनल एरिया ड्राई रहे. ड्राईनेस नहीं रहने पर इचिंग हो सकती है, ह्यूमिडिटी की वजह से इंफेक्शन हो सकता है. अगर डॉक्टर की जांच में सामने आता है कि इंफेक्शन की वजह से डिस्चार्ज ज्यादा है तो उस केस में प्रॉपर इलाज लें.
- कुछ औरतों को ओव्युलेशन ब्लीडिंग या मिड साइकल ब्लीडिंग होती है. ये असल में स्पॉटिंग होती है, खून की कुछ बूंदें ही गिरती हैं, ऐसी औरतें पैड की जगह पैंटी लाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं.
- कुछ औरतों और लड़कियों को पीरियड के बाद दो-तीन दिन तक स्पॉटिंग होती है. तो वो तब पैड की जगह पैंटी लाइनर्स पहन सकती हैं.

पैंटी लाइनर के बिना वजाइनल एरिया का हाईजीन मेंटेन करने के क्या तरीके हैं? - वजाइनल एरिया को ड्राई रखें.
- कॉटन पैंटी का इस्तेमाल करें, गीला होने पर बार-बार उसे बदलें.
- वजाइन के बाहरी हिस्से को रोज़ नहाते वक्त साबुन और पानी से साफ करें. अंदर के हिस्से को साफ करने की ज़रूरत नहीं है. वजाइना खुद को साफ कर लेता है.
- यूरीन पास करने के बाद उस हिस्से को पानी से साफ करें और फिर टिशू पेपर या फिर कॉटन के रुमाल से उसे डैब-डैब करके पोछें. इससे एरिया ज्यादा समय तक ड्राई रहेगा.
- वजाइनल वॉशेस भी आते हैं लेकिन उनकी वैसे ज़रूरत नहीं पड़ती. रूटीन में उनका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. कभी-कभी कर सकते हैं.
- प्रोबायोटिक दही या याकुल्ट का सेवन कर सकते हैं, प्रोबायोटिक चीज़ें महिलाओं में वजाइनल इंफेक्शन की संभावना को कम कर देती हैं.
तो अगर आपको लग रहा है कि आपके वजाइना से ज्यादा डिस्चार्ज हो रहा है, तो सबसे पहले डॉक्टर को दिखाएं. वो चेक करके बताएंगे कि ये एक्सेस डिस्चार्ज नॉर्मल है या किसी इंफेक्शन की वजह से है. इंफेक्शन हो तो बिना देरी किए उसका इलाज करवाएं. वजाइनल एरिया काफी सेंसिटिव होता है, इसलिए डॉक्टर से सलाह लिए बिना किसी भी चीज़ का इस्तेमाल उस जगह पर न करें.